घर में घुसे 5 जंगली सुअर : दहशत में बाहर निकला परिवार, वन विभाग ने बरती लापरवाही 

wild pigs
X
घर में घुसे हुए जंगली सुअर
रतनपुर में बुधवार देर रात एक घर में 5 जंगली सुअरों के घुसने से हडकंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने सुअरों का रेस्क्यू करने में नहीं दिखाई कोई दिलचस्पी।

प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के रतनपुर में बुधवार को जंगली सुअर एक घर में घुस गए। जिसके बाद डर के मारे घर के सदस्य बाहर निकल गए। इस दौरान 2 सूअर निकल गए और 3 घर पर ही फंस गए। वहीं इस ममाले की सूचना वन विभाग को दी गई। लेकिन विभाग के कर्मचारी घंटों की देरी के बाद रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे। वहीं अचानक घर में सुअरों के घुस जाने से इलाके लोगों में भी डर का माहौल है।

दरअसल, यह पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां के नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 सांधिपारा निवासी भोलाराम के घर बीती रात 5 जंगली सुअर घुस गए। सुबह घर वालों की उनकी नींद खुली तो पांचों सुअर घर में थे। जिसे देखकर परिवार के सदस्य डर के मारे घर से निकल गए। इस दौरान घर के सदस्यों ने दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया। इसी बीच दो सुअर बाहर निकलकर भाग निकले लेकिन 3 सुअर अंदर फंस गए।

इसे भी पढ़ें....रायपुर ऑटो एक्स्पो : सीएम विष्णुदेव साय ने किया शुभारंभ

villagers
लाठी डंडे लेकर सूअर को निकालने पहुंचे गांव वाले

इलाके के लोगों में दहशत

मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं घंटों बाद विभाग के कर्मचारी मोहल्ले में पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने जंगली सुअरों को रेस्क्यू नहीं किया। जिसके कारण इलाके के लोगों में डर का माहौल था। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी बेहद ही निश्चिंत नजर आ रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story