नवापारा बस स्टेण्ड में मर्डर: रिश्तेदार ने ही मामूली विवाद पर मार दिया चाकू, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

नवापारा बस स्टेण्ड में चाकू मारकर एक युवक की हत्या
श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। बुधवार की रात 9.30 से 10 बजे के बीच नवापारा बस स्टेण्ड में चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान वार्ड नं 9 के राजा कोसरे उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय बस स्टेण्ड में चहल-पहल थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, चाकू मारने वाले और मृतक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और यह घटना हो गई। आरोपी को मृतक का रिश्तेदार ही बताया जा रहा है जिसकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा कर ली गई है। मालूम हो कि, पुलिस थाना शहर से एक किमी. दूर है। बस स्टेण्ड जैसे दिन भर चहल-पहल रहने वाले महत्वपूर्ण संवेदनशील जगह में पुलिस के जवानो की ड्युटी नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं आम बात हो गई हैं। इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सो में भी गुंडे- बदमाशों की हरकतें बढ़ गई हैं। पुलिस का इस पर नियंत्रण नहीं है।
इसे भी पढ़ें...मदिरा प्रेमियों के उड़े होश: देशी शराब की बोतल 'शोले' में निकली छिपकली और मकड़ी
अपराधों पर शहरवासियों ने जताई थी नाराजगी
इसी संदर्भ में पखवाड़े भर पहले पूज्य सिंधी गुरूद्वारा में शहर के नागरिको की सर्वदलीय बैठक व्यापारियों ने आहूत की थी। इस बैठक में विशेष रूप से एसडीएम रवि सिंह और सीएसपी करण उके को आमंत्रित किया गया था। बैठक के दौरान शहर के गणमान्य नागरिकों ने यहां पदस्थ टीआई जितेंद्र असैया के खिलाफ अपनी भड़ास निकालते हुए तत्काल हटाए जाने की बात कही थी। बैठक के बाद भी टीआई के व्यवहार और कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ। पखवाड़े भर के भीतर कई जगह वाद-विवाद, लड़ाई- झगड़ा और कई तरह की घटनाएं हुईं, इससे नागरिकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। नागरिकों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से शहर के विभिन्न संवेदनशील जगहों पर पुलिस के जवानो की ड्युटी लगाए जाने की बात कहते हुए पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाने कहा है। शहर में ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि किसी टीआईके खिलाफ पूरा शहर एक हो गया है।
टीआई का हुआ तबादला, अब पुलिसिंग में सुधार की जगी उम्मीद
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने रायपुर जिले के 27 टीआई का स्थानांतरण आदेश गुरूवार को निकाला है। इस आदेश के तहत अब नवापारा टीआई जितेंद्र असैया का तबादला रायपुर के देवेंद्र नगर थाना में हुआ है। टीआई के तबादला आदेश की खबर सुनकर शहर के नागरिको ने राहत की सांस ली है साथ ही यहां नए टीआई दीपेश जायसवाल का स्वागत करते हुए उम्मीद किया है कि पुलिस का खौफ गुंडे, बदमाशो पर दिखे। नागरिको ने नए टीआई से अनुरोध किया है कि शहर के भीतर भी पुलिसिंग नजर आए।
