मदिरा प्रेमियों के उड़े होश: देशी शराब की बोतल 'शोले' में निकली छिपकली और मकड़ी

मदिरा प्रेमियों के उड़े होश :  देशी शराब की बोतल शोले में निकली छिपकली और मकड़ी
X

 देशी शराब की बोतल 'शोले'' में निकली छिपकली और मकड़ी

राजनांदगांव जिले के दो अलग-अलग इलाकों से शराब की बोतल में छिपकली और मकड़ी निकली है। इसे देख शराब प्रेमियों के होश उड़ा गए।

राजनांदगांव। प्रदेशभर में शराब प्रेमियों को सस्ती दर पर शराब की बोतल उपलब्ध कराने के लिए बेची जा रही शोले ब्रांड की बोतल में कीड़ा पाया गया है। राजनांदगांव जिले के दो अलग-अलग इलाकों से महज 24 घंटे के भीतर सामने आई दो मामलों ने शराब प्रेमियों के भी होश उड़ा दिए हैं, जहां एक बोतल से छिपकली निकली है। वहीं छुरिया में शराब की बोतल में मृत मकड़ी देखने को मिली। दोनों ही मामलों के फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में सरकार ही शराब दुकानों का संचालन करती है।

शराब ठेकेदारों से बोतलें लेकर सरकारी दुकानों से इसकी बिक्री होती है। राजनांदगांव जिले के छुरिया एवं गैंदाटोला स्थित इन्हीं सरकारी शराब दुकानों से खरीदी गई दो अलग-अलग बोतलों में यह मृत कीड़े पाए गए हैं। खास बात यह है कि यह दोनों कीड़े एक ही ब्रांड की बोतल में मिले हैं, जहां छुरिया के गैंदाटोला में शोले की बोतल से मृत मकड़ी पाई गई है। वहीं डोंगरगांव की सरकारी शराब दुकान में शोले की बोतल में मृत छिपकली मिली है। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद आबकारी विभाग में भी हड़कंप मच गया है।

शराब की अवैध बॉटलिंग का भी मामला
ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में ही शराब की अवैध बॉटलिंग का मामला भी पिछले दिनों सामने आया था। इसके अलावा नकली शराब बनाने का भी एक मामला गंडई में सामने आ चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story