कोरबा में भाजपा नेताओं ने की पदयात्रा: हसदेव नदी से जल लेकर निकाली भव्य कांवड़ यात्रा

Crowds of devotees gathered in Kavad Yatra
X

कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कोरबा जिले में हजारों शिवभक्तों ने हसदेव नदी से जल लेकर कनकी धाम तक पदयात्रा की। महापौर संजू देवी व भाजपा प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

उमेश यादव - कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में श्रावण मास का तीसरा सोमवार होने के कारण बड़ी संख्या में शिव भक्त कावड़ लेकर कनकी धाम पहुंचे हैं। सोमवार को मुख्य आकर्षण के कारण भारी भीड़भाड़ देखने को मिली है। जिसका नेतृत्व नगर निगम कोरबा के कोहड़िया वार्ड से निर्विरोध पार्षद चुने जाने वाले नरेंद्र देवांगन का नेतृत्व कर रहे थे।

नहर के किनारे पदयात्रा करते हुए यह जत्था कनकी के लिए रवाना होता है। इससे पहले शिव भक्तों ने मां सर्वमंगला मैया के सामने से सदियों से प्रवाहित होने वाली कोरबा की जीवनदायनी नदी हसदेव से स्नान कर जल उठाया। सर्वमंगला मंदिर में प्रवेश कर शिव भक्तों ने जल के साथ माता रानी का पूजन अर्चन किया।

बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
इस पूरे क्रम में कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत पार्षद और छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन पुत्र रजनीश देवांगन कावड़ियों का नेतृत्व करते रहे। इस जत्थे में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और जन सामान्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कुलेश्वर महादेव मंदिर में आस्था का जनसैलाब
वहीं छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहे जाने वाले राजिम में सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। त्रिवेणी संगम के बीचों-बिच स्थित प्राचीन कुलेश्वर महादेव मंदिर में हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मान्यता है कि, वनवास काल के दौरान माता सीता ने स्वयं कुलेश्वर महादेव की स्थापना की थी।

यहीं से हर वर्ष पंचकोशी यात्रा का शुभारंभ होता है, जिसे लेकर भक्तों में भारी उत्साह होता है। इस बार भी सावन के तीसरे सोमवार में प्रदेश के पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने कुलेश्वर महादेव का जलभिषेक कर पंचकोशी यात्रा की शुरआत की। वह लगातार पिछले 10 वर्षों से विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों के साथ पंचकोशी यात्रा करते आ रहे हैं। उनके साथ कदम मिलाकर इस आध्यात्मिक यात्रा में सहभागी बनती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story