कुलेश्वर महादेव में आस्था का सैलाब: सावन के तीसरे सोमवार पूर्व विधायक ने बाइक से की पंचकोशी यात्रा की अगुवाई

बाइक से पंचकोशी यात्रा
सोमा शर्मा - नवापारा-राजिम। छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहे जाने वाले राजिम में सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। त्रिवेणी संगम के बीचों-बिच स्थित प्राचीन कुलेश्वर महादेव मंदिर में हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मान्यता है कि, वनवास काल के दौरान माता सीता ने स्वयं कुलेश्वर महादेव की स्थापना की थी।
राजिम में पूर्व विधायक धनेंद्र साहू ने बाइक से की पंचकोशी यात्रा की अगुवाई। यह यात्रा लगातार 10 वर्षों से करते आ रहे हैं,..@RaipurDistrict #ChhattisgarhNews #sawansomwar2025 #SawanSomvar pic.twitter.com/CmFw4S9LuS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 28, 2025
सावन भर दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आकर पंचकोशी की यात्रा करते हैं। यहीं से हर वर्ष पंचकोशी यात्रा का शुभारंभ होता है, जिसे लेकर भक्तों में भारी उत्साह होता है। यह पंचकोशी की यात्रा में अभनपुर नवापारा के लोग निकले हैं। इस बार भी सावन के तीसरे सोमवार में प्रदेश के पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने कुलेश्वर महादेव का जलभिषेक कर पंचकोशी यात्रा की शुरआत की। हजारों की तादाद में मोटर साइकिल, चारपहिया में पंचकोशी यात्रा निकली है। वह लगातार 10 वर्षों से पंचकोशी यात्रा बाइक से करते आ रहे हैं। सभी उनके साथ कदम मिलाकर इस आध्यात्मिक यात्रा में सहभागी बनते हैं।
पंचकोशी के अंतर्गत ये मंदिर हैं शामिल
पंचकोशी के अंतर्गत सर्वप्रथम नवापारा से लगे पटेवा में पटेश्वर महादेव, चंपारण स्थित चम्पेश्वर महादेव, राजिम से लगे फिंगेश्वर के फणिकेश्वर महादेव, बम्हनी के बम्हनेश्वर महादेव तथा कोपरा के कोपेश्वर महादेव शामिल हैं।
राजिम के त्रिवेणी संगम पर स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी...@RaipurDistrict #ChhattisgarhNews #Sawan2025 #sawansomwar #Rajim pic.twitter.com/zuj2JdjiFg
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 28, 2025
सीएम साय पहुंचे बगिया, श्री फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
वहीं 24 जुलाई गुरुवार को सावन मास के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या साय के साथ गुरुवार को बगिया स्थित फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध कथा वाचिका किशोरी राजकुमारी तिवारी द्वारा किए जा रहे शिव महापुराण कथा का श्रवण भी किया।
विकास, शांति और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ता छत्तीसगढ़
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, भगवान भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे और हमारा देश और छत्तीसगढ़ सतत् रूप से विकास, शांति और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि भगवान श्री भोलेनाथ के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। हमारी सरकार की नई उद्योग नीति से आकर्षित होकर बीते छह से आठ महीनों में लगभग साढ़े छह लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। राज्य सरकार ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के अवसर सृजित किए हैं। इस अवसर पर फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित 1 लाख 108 पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं विशेष पूजन अनुष्ठान श्रद्धा, आस्था और शास्त्रोक्त विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन 22 जुलाई से प्रारंभ हुआ था और इसका समापन आज 24 जुलाई को विधिपूर्वक किया गया।
जनप्रतिनिधि और अफसर भी रहे मौजूद
इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। भक्तगण पूर्ण श्रद्धा, निष्ठा और भक्ति भाव से पार्थिव शिवलिंग निर्माण में सहभागी रहे। पूजन एवं अनुष्ठान का आयोजन प्रतिष्ठित विद्वान पंडितों द्वारा शास्त्र सम्मत विधियों के अनुसार किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो उठा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, जन प्रतिनिधिगण और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
