हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का असर: चिचाड़ी पुल के टूटे ज्वाइंट की मरम्मत करने पहुचे कर्मचारी

Impact of Haribhoomi.com
X

हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का असर

बस्तर की लाइफलाइन माने जाने वाले NH-30 के चिचाड़ी पुल पर टूटा एक्सपेंशन ज्वाइंट अब दुरुस्त कर दिया गया है। हरिभूमि की खबर का असर हुआ है।

कुलजोत संधू - फरसगांव। छत्तीसगढ़ के बस्तर की जीवनरेखा कहे जाने वाले नेशनल हाईवे-30 पर चिचाड़ी पुल में टूटा एक्सपेंशन ज्वाइंट अब दुरुस्त कर दिया गया है। हरिभूमि ने इस गंभीर समस्या को प्रमुखता से उजागर किया।

जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और एनएच की तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित मरम्मत की। दरअसल, बीती रात फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चिचाड़ी पुल का एक्सपेंशन ज्वाइंट अचानक टूट गया था। जिससे बड़े हादसे की आशंका थी।


लोगों का आना-जाना दूभर था
वाहन चालकों ने आगे निकलने की आपाधापी किए जाने के कारण कभी-कभी यातायात बाधित हो जाती है। जाम लग जाता है। इससे यात्रियों को काफी मुश्किल होती है। लोग यातायात के वक्त संयम बरतने और यातायात नियमों का पालन करने के प्रति संवेदनशील नहीं रहते, नतीजा जाम लग जाता है।


ज्वाइंट नहीं होने से हो सकता था बड़ा हादसा
पुल का वाइब्रेशन संतुलित करने का काम ये एक्सपेंशन ज्वाइंट करते हैं। सड़क पर धूल और कचड़े पुल के बियरिंग पर नहीं गिरने या जाने देता है। पुल को टूटने से बचाता है। इसलिए यह आवश्यक थी कि, इन एक्सपेंशन ज्वाइंटों का निर्माण शीघ्र कराया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story