हादसों को न्योता दे रहा चिचाड़ी पुल: एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटा, गाड़ियों के निचले हिस्से में फंस सकता है लोहा

चिचाड़ी पुल का एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटा
कुलजोत संधू-फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव में नेशनल हाइवे-30 पर निर्मित पुल पर लगा एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटा गया है। जो बड़े हादसों को निमंत्रण दे रहा है। रात में अंधेरा होने के चलते हादसे की संभावना बढ़ गई है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिचाड़ी पुल में लगा एक्सपेंशन ज्वाइंट टूट गया है। इस ज्वाइंट के टुटने से छोटे वाहन और बाइक के चक्के में फंसने से बड़ी दुर्घटना घट सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में बड़े और छोटे वाहन इस मार्ग से गुजरते है।

लोगों का आना-जाना हुआ दूभर
वाहन चालकों द्वारा आगे निकलने की आपाधापी किये जाने के कारण कभी-कभी यातायात बाधित हो जाती है। जाम लग जाता है। इससे यात्रियों को काफी मुश्किल होती है। लोग यातायात के वक्त संयम बरतने और यातायात नियमों का पालन करने के प्रति संवेदनशील नहीं रहते, नतीजा जाम लग जाता है।
फरसगांव क्षेत्र के अंतर्गत चिचाड़ी पुल में लगा एक्सपेंशन ज्वाइंट टूट गया है। जो अब बड़े हादसों को निमंत्रण दे रहा है. @KondagaonDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/8HIAKIbE0m
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 6, 2025
ज्वाइंट नहीं होने से हो सकता है बड़ा हादसा
बताया गया कि पुल का वाइब्रेशन संतुलित करने का काम ये एक्सपेंशन ज्वाइंट करते हैं। सड़क पर धूल और कचड़े पुल के बियरिंग पर नहीं गिरने या जाने देता है। पुल को टूटने से बचाता है। इसलिए यह आवश्यक था कि इन एक्सपेंशन ज्वाइंटों का निर्माण शीघ्र कराया जा सके।

