चलती बाइक से निकला जिंदा सांप: बाल- बाल बचा युवक, देखिए VIDEO

Live snake in bikes headlight
X

बाइक की हेडलाइट में जिंदा सांप

धमतरी जिले में चलती बाइक की हेडलाइट से जिंदा सांप निकला। बाइक सवार ने समय रहते रोककर खुद को बचाया।

भोजराज साहू - धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक जब रोज की तरह अपनी बाइक से सफर कर रहा था, तभी उसकी चलती बाइक की हेडलाइट से अचानक एक जिंदा सांप निकल आया। इस अजीबोगरीब दृश्य को देख बाइक सवार घबरा गया, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत बाइक को रोक दिया और खुद को सुरक्षित बचा लिया।

मौके पर मौजूद लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाइक में छिपे सांप को बाहर निकाला गया। बाइक के भीतर से सांप निकलने की घटना ने वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में अक्सर इस तरह के जीव वाहन और घरों में घुस आते हैं, लेकिन चलती बाइक की हेडलाइट से सांप निकलना पहली बार देखने को मिला।

आदिवासी व्यक्ति को सांप ने काटा
वहीं 14 जून को बीजापुर जिले के उसूर तहसील अंतर्गत मारूडबाका गांव में दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। सुबह लगभग चार बजे घर के भीतर जमीन पर सो रहे 46 वर्षीय सुब्बैया धुर्वा, पिता मल्ला को जहरीले सांप ने डस लिया। सर्पदंश के कुछ ही समय बाद युवक की हालत बिगड़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों द्वारा स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार का प्रयास भी किया गया, लेकिन तब तक ज़हर शरीर में फैल चुका था। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और मृतक के घर में गहरा दुःख व्याप्त हुआ।

ग्रामीणों में डर का माहौल
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में भय का वातावरण था, क्योंकि यह क्षेत्र अक्सर जहरीले साँपों की चपेट में रहता है। लोगों ने मांग की थी कि, ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश की त्वरित चिकित्सा सुविधा और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की थी। ग्राम पंचायत स्तर पर भी शोक संवेदना व्यक्त की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story