आदिवासी व्यक्ति को सांप ने काटा: इलाज के अभाव में गई जान, गांव में पसरा मातम

Bijapur Marudbaka village
X

46 वर्षीय व्यक्ति की सर्पदंश से मौत 

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सर्पदंश के मामले कम ही सुनाई देते हैं। लेकिन बीजापुर जिले में जमीन पर सो रहे एक 46 वर्षीय व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई है।

श्याम करकू- बीजापुर। बीजापुर जिले के उसूर तहसील अंतर्गत मारूडबाका गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। सुबह लगभग चार बजे घर के भीतर जमीन पर सो रहे 46 वर्षीय सुब्बैया धुर्वा, पिता मल्ला को जहरीले सांप ने डस लिया। सर्पदंश के कुछ ही समय बाद युवक की हालत बिगड़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों द्वारा स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार का प्रयास भी किया गया, लेकिन तब तक ज़हर शरीर में फैल चुका था। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और मृतक के घर में गहरा दुःख व्याप्त है।

ग्रामीणों में डर का माहौल
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में भय का वातावरण है, क्योंकि यह क्षेत्र अक्सर जहरीले साँपों की चपेट में रहता है। लोगों ने मांग की है कि, ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश की त्वरित चिकित्सा सुविधा और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं।

प्रशासन से सहायता की उम्मीद
मृतक के परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। ग्राम पंचायत स्तर पर भी शोक संवेदना व्यक्त की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story