लापता मां- बेटे के मामले में बड़ा खुलासा: पति ही निकला दोनो का हत्यारा, प्रेमिका और परिजनों के साथ मिलकर ली जान

पुलिस की गिरफ्त में 7 आरोपी
कुलजोत सिंह संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव क्षेत्र में माँ और उसके 2 वर्षीय मासूम बच्चे के रहस्यमयी ढंग से लापता होने का मामला आखिरकार एक खौफनाक सच्चाई के साथ सामने आया है। जिस पति पर भरोसा कर एक महिला ने अपना जीवन सौंपा, वही पति अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर दोनों को मौत के घाट उतारा था। पुलिस की जांच के बाद इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है।
गौरतलब है कि, 20 नवंबर को फरसगांव क्षेत्र से एक महिला और उसका 2 साल बच्चा अचानक लापता हो गए थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शुरुआत से ही मामला संदिग्ध लग रहा था, क्योंकि आरोपी पति रोहित सेठिया और उसका परिवार लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।
फरसगांव में माँ और 2 वर्षीय बच्चे के लापता मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पति ने दोस्तों और परिजनों के साथ मिलकर पत्नी और मासूम की हत्या की। @KondagaonDist #ChhattisgarhNews #Murder pic.twitter.com/ALtdYC1nmE
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 24, 2025
दृश्यम फिल्म जैसी कहानी बनाकर पुलिस को किया गुमराह
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके बाद पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी पति रोहित सेठिया ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी और मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी ने फिल्म दृश्यम की तर्ज पर कहानी गढ़कर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की।

सात आरोपी गिरफ्तार
इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी पति रोहित सेठिया के साथ उसकी माँ, पिता, भाई, मामा, दोस्त, प्रेमिका समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि, जांच अभी जारी है और इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।
इलाके में आक्रोश
घटना के खुलासे के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है। परिजन और सामाजिक संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए 'आरोपियों को फांसी दो' और 'घरों पर बुलडोजर चलाओ' जैसे नारे लगाए।
