माँ और दो साल का बच्चा लापता: मायके वाले पहुंचे थाने, ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग, पति भी गायब

माँ और दो साल का बच्चा लापता : मायके वाले पहुंचे थाने, ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग, पति भी गायब
X

लापता माँ- बेटे 

फरसगांव में एक माँ और उसका दो साल का बच्चा रहस्मयी तरीके से लापता हो गए हैं। परिजनों ने ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग।

कुलजोत संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव में एक माँ और उसका दो साल का बच्चा रहस्मयी तरीके से लापता हो गए हैं। भगवती सेठिया अपने दो साल का बच्चे के साथ 20 नवम्बर से कही लापता हो गए हैं। भगवती के लापता होने की जानकारी उसके मायके वालों को 3 दिसम्बर को मिली। जिसके बाद मायके वाले 6 दिसंबर को फरसगांव थाने में गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। भगवती का विवाह रोहित सेठिया गुहाबोरण्ड निवासी के साथ हुआ था। वह अपने पति और बच्चे के साथ ससुराल मे रह रही थी।

लापता महिला के मायके वालों का आरोप है कि, ससुराल वाले भगवती के साथ मारपीट करते थे। जिसके चलते सामाजिक बैठक भी हुआ था, जिसके बाद से भगवती और उसका पति रोहित दोनों ग्राम गुहाबोरण्ड मे अलग- अलग रहते थे। इसी बीच अचानक भगवती और उसका 2 साल का बच्चा दोनों मायके सिरपुर से लापता हो गए। मायके वालो को उनकी बेटी और बच्चों के साथ किसी प्रकार के अनहोनी होने की आशंका जता रहे हैं। लापता विवाहिता के परिजनों ने रोहित पर आरोप लगाया की रोहित का दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग है। भगवती का ससुराल वालों से विवाद रहने कारण मायके वाले भगवती के पति, ससुर, सास, मामा, जीजा, बहन और रोहित की प्रेमिका पर संदेह जताया है।

मायके वालों ने ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग
वहीं मायके वाले और समाज के लोग बड़ी संख्या में फरसगांव थाने पहुंचे और गुम हुई भगवती और उसके बच्चे को जल्द से जल्द ढूंढ निकालना आवेदन सौपा है। आवेदन में उन्होंने कहा कि, अगर भगवती और उसके बच्चे के साथ किसी प्रकार की अनहोनी हुई होगी तो जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि तत्काल कार्यवाही नही होने पर समाज द्वारा उग्र आदोंलन करने हेतू बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story