छत्तीसगढ़ में भी बढ़ी SIR की तारीख: 11 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे फॉर्म, चुनाव आयोग ने जारी किया नया शेड्यूल

12 राज्यों में SIR की तारीख बढ़ी
X

12 राज्यों में SIR की तारीख बढ़ी  

चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समय सीमा बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया है। यूपी सहित 12 राज्यों में 11 दिसंबर तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

रायपुर। केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समय सीमा आगे बढ़ा दी है। जिसके अनुसार,अब 12 राज्यों समेत छत्तीसगढ़ में भी 11 दिसंबर तक SIR की प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान नागरिकों को फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्त समय की सुविधा मिलेगी, जिससे अब वे निश्चिन्त होकर आवेदन भर सकेंगे।

वहीं छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर तैनात बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) का वितरण तथा जानकारी संकलन कर रहे हैं।


नियद के ग्रामीणों में उत्साह
नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत चिन्हांकित 159 गांवों में एसआईआर प्रक्रिया तेजी से जारी है। कोंटा विकासखंड के दूरस्थ अंदरूनी क्षेत्र जगरगुंडा, उरसांगल, करमापाल, गच्चनपल्ली, बंडा, ढोंढरा, गगनपल्ली, किस्टाराम, मराईगुड़ा, चिंतलनार में बीएलओ डोर टू डोर सर्वे कर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण मतदाता बड़ी संख्या में उपस्थित होकर एसआईआर कार्य में भाग ले रहे हैं। ग्रामीणों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर उत्साह का माहौल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story