6 IFS को पदोन्नति : राज्य शासन ने वन विभाग के इन 6 अधिकारियों के पद और वेतनमान में की बढ़ोत्तरी

Mahanadi Bhawan
X
महानदी भवन
6 अधिकारियों के पद और वेतनमान में वृद्धि की गई है। जिसके तहत इन अधिकारियों को अब 1,44,200 से लेकर 2,18,200 तक वेतन दिया जायेगा। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भारतीय वन सेवा के वन संरक्षक संवर्ग के 8 अधिकारियों में से 6 अधिकारियों के पद और वेतनमान में वृद्धि की गई है। जिसके तहत इन अधिकारियों को अब 1,44,200 से लेकर 2,18,200 तक वेतन दिया जायेगा।

Promotion of 6 IFS

पदोन्नत अधिकारियों के नाम हैं शामिल-

1. राजू अगासिमनी (2006) बैच
2. विवेक आचार्य (2006) बैच
3. अरुण प्रसाद पी (2006) बैच
4. माथेश्वरन व्ही (2006) बैच
5. डॉ. केनियल हाउतोली मैचियो (2006) बैच
6. प्रभात मिश्रा (2006) बैच

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story