राजधानी में गोलीबारी : बिहार से कट्टा लेकर आया बदमाश, टेस्टिंग के दौरान दोस्त के कूल्हे में लगी गोली

arrested criminal
X
गिरफ्तार बदमाश
पुलिस ने कट्टा समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आपस में दोस्त है और एक आरोपी बिहार जाकर वहां से कट्टा और जिंदा राउंड लाया था।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। चाकूबाजी से एक कदम आगे बढ़कर बदमाश अब बंदूक और कट्टे का प्रयोग कर रहे हैं। बीती रात एक बदमाश ने कट्टा टेस्टिंग करते समय अपने दोस्त को ही गोली मार बैठा। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

seized pistol
जब्त कट्टा

मिली जानकारी के अनुसार, पुष्पा गुप्ता ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह न्यू राजेन्द्र नगर उरला रायपुर में रहती है। रात्रि लगभग 10:30 बजे उसके भाई रवि गुप्ता पिता संजय गुप्ता ने उसे फोन कर बताया कि उसे चोट लगी है और वह इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती है। आनन-फानन में वह अस्पताल पहुंची।

बिहार से लाया था कट्टा

अपने भाई से चोट लगने का कारण पूछा तो उसके भाई रवि गुप्ता ने बताया कि, वह रात्रि करीबन 8ः30 बजे काम करके अपने एक्टिवा वाहन से जा रहा था तो रास्ते में उसका दोस्त मोहित शाह मिला जो उसके साथ एक्टिवा में पीछे बैठ गया, दोनों उरला स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करते है। तभी उसके दोस्त मोहित शाह ने उसे बताया कि, वह सिवान बिहार से कट्टा और जिंदा राउंड लेकर आया है। जिसे चलाकर वह टेस्ट करना चाहता है।

कूल्हे में जा लगी गोली

इस दौरान वे दोनों रात 9:30 बजे बृज टेक एण्ड टाॅवर कंपनी सरोरा रोड पास पहुंचकर मोहित साह ने राउंड फायर कर टेस्ट करने हेतु कट्टा रवि गुप्ता को दिया रवि गुप्ता द्वारा फायर करने पर राउंड फायर नहीं होने से रवि गुप्ता ने कट्टे को वापिस दिया। मोहित शाह के द्वारा फायर करने पर गोली रवि गुप्ता के दाहिने कूल्हे में लग गया, जिसे तत्काल इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story