PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का संकल्प, 'समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार', कहा- RJD जॉब नहीं दे सकती
पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी में भव्य रैली करेंगे और कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।
PM Modi Bihar Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम ने मोतिहारी के गांधी मैदान में भव्य रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने न केवल विश्व को संदेश दिया, बल्कि विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए बिहार के लिए NDA सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। साथ ही राज्य को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात भी दी। पीएम ने बिहार के लिए 4 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही सड़क कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें...
Live Updates
- 18 July 2025 12:51 PM
चंपारण की धरती बिहार का भविष्य बनाएगी: पीएम मोदी
पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'चंपारण की यह धरती इतिहास में दर्ज है। इस धरती ने गांधी जी को प्रेरणा दी। ये धरती बिहार का भविष्य बनाएगी।'
इससे पहले पीएम ने बिहार की जनता के लिए 7200 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया।
#WATCH | Bihar | PM Narendra Modi hands over keys of Pradhan Mantri Awaas Yojana-Gramin as a part of Griha Pravesh of 12,000 beneficiaries and releases over Rs 160 crore to 40,000 beneficiaries.
— ANI (@ANI) July 18, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/81fNxqG5sG - 18 July 2025 12:46 PM
पीएम ने 4 अमृत भारत ट्रेन की दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने बिहार के लिए 4 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, मालदा टाउन से भागलपुर होते हुए लखनऊ (गोमती नगर), दरभंगा लखनऊ (गोमती नगर) और बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) के रूट पर चलाई जाएंगी।
- 18 July 2025 12:46 PM
पीएम ने बिहार में कई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया
पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड का दोहरीकरण, भटनी-छपरा ग्रामीण रेल लाइन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग, दरभंगा-थलवारा रेल लाइन का दोहरीकरण, समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, समस्तीपुर-बछवारा रेल लाइन का दोहरीकरण, समस्तीपुर-बछवारा रेल लाइन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग शामिल हैं।
पीएम मोदी ने गृह प्रवेश के तहत 12,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की चाबियां सौंपी। साथ ही 40,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि जारी की।
#WATCH | Bihar | PM Narendra Modi hands over keys of Pradhan Mantri Awaas Yojana-Gramin as a part of Griha Pravesh of 12,000 beneficiaries and releases over Rs 160 crore to 40,000 beneficiaries.
— ANI (@ANI) July 18, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/81fNxqG5sG - 18 July 2025 12:27 PM
मंच पर पीएम मोदी को किया गया सम्मानित
मोतिहारी में जनसभा स्थल पर पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया।
#WATCH | Bihar | PM Narendra Modi felicitated as he reaches public meeting venue in Motihari pic.twitter.com/9HASNL3gvz
— ANI (@ANI) July 18, 2025 - 18 July 2025 12:23 PM
सीएम नीतीश कुमार जनता को कर रहे संबोधित
बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

- 18 July 2025 12:18 PM
थोड़ी देर में शुरू होगा पीएम का संबोधन
पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य नेता मंच पर पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे।
- 18 July 2025 12:05 PM
पीएम मोदी का भव्य रोड शो, देखें PHOTOS
पीएम मोदी की मोतिहारी रैली में मेगा रोड शो शुरू हो चुका है। पीएम के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। देखें तस्वीरें...



- 18 July 2025 11:59 AM
मोतिहारी रैली में पीएम के संबोधन को यहां सुन सकते हैं लाइव
पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी के गांधी मैदान पहुंच चुके हैं। वहां पर भारी संख्या में भीड़ जमा है, जो पीएम मोदी के ऊपर फूलों की वर्षा कर रही है। नीचे आप पीएम मोदी की रैली लाइव देख सकते हैं।
- 18 July 2025 11:40 AM
थोड़ी देर में मोतिहारी पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, जहां से मोहितारी के लिए रवाना हो गए हैं। थोड़ी ही देर में पीएम मोतिहारी के गांधी मैदान पहुंचेंगे, जहां पर भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई है।
- 18 July 2025 11:15 AM
बिहार को 4 नई अमृत भारत ट्रेनों की मिलेगी सौगात
बिहार में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को 4 नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
