PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का संकल्प, 'समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार', कहा- RJD जॉब नहीं दे सकती
पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी में भव्य रैली करेंगे और कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।
PM Modi Bihar Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम ने मोतिहारी के गांधी मैदान में भव्य रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने न केवल विश्व को संदेश दिया, बल्कि विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए बिहार के लिए NDA सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। साथ ही राज्य को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात भी दी। पीएम ने बिहार के लिए 4 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही सड़क कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें...
Live Updates
- 18 July 2025 11:15 AM
दरभंगा में STPI का उद्घाटन करेंगे पीएम
पीएम मोदी बिहार के दरभंगा में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) और पटना में STPI की मॉडर्न इनक्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन करेंगे।
- 18 July 2025 11:12 AM
बिहार को मिलेगी 7200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी में आज 7,200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
- 18 July 2025 11:10 AM
बिहार दौरे के बाद पश्चिम बंगाल जाएंगे पीएम मोदी
मोतिहारी में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 12:55 बजे पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से दरभंगा के लिए रवाना होंगे। इसके बाद पीएम दरभंगा एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे।
- 18 July 2025 11:08 AM
थोड़ी देर में मोतिहारी पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी 11:30 मोतिहारी के गांधी मैदान पहुंचेंगे। वहां पर पीएम मोदी 11:30 से लेकर 12:45 बजे रहेंगे। इस दौरान पीएम 7200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 12:45 बजे पर पीएम रोड रूट से होते हुए रवाना होंगे। फिर 12:50 बजे मोतिहारी पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
