कटिहार में सनसनीखेज़ मामला: पिता ने तीन बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, फिर खुद को भी लगाई आग, जानें क्यों किया ऐसा?

Bihar News
X
घटना के बाद गांव में फैली सनसनी। सुनकर हर कोई हैरान।
बिहार के कटिहार में सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। कर्ज में डूबे पिता ने अपने तीन बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इसके बाद खुद को आग लगा ली। तीनों बच्चों की मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

पटना। कर्ज में डूबे परेशान पिता ने तीन बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इसके बाद खुद को आग के हवाले कर दिया। आग में जलने से 8, 12 और 13 साल के तीनों बच्चों की मौत हो गई है। पिता गंभीर रूप से झुलसा है, जिसका इलाज चल रहा। दर्दनाक घटना कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र भरी गांव की है। रिंकी कुमारी (9), राजा कुमार (12) और शुभंकर कुमार (13) की जलने से मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Katihar Crime News

बेटी की शादी के लिए लिया था लोन
जानकारी के मुताबिक, दिनेश सिंह के 5 बच्चों थे। एक बेटी की 3 साल पहले शादी हुई। जबकि एक कुछ महीने पहले ही घर छोड़कर भाग गई थी। दिनेश सिंह की पत्नी ने बेटी की शादी के लिए लोन लिया था। उसे चुकाने के लिए दिनेश सिंह पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। मानसिक रूप से परेशान होकर वह शराब का आदि हो चुका था। घर में खटपट होने की वजह से पत्नी एक सप्ताह पहले उसे छोड़कर चली गई थी। दिनेश सिंह ने शराब के नशे में पेट्रोल डालकर खुद को और अपने तीनों बच्चों को आग के हवाले कर दिया। गांव के लोगों ने उसे पेट्रोल लाते देखा था। दिनेश के पांच में तीन बच्चों की मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story