SHARE : सिर्फ 5 दिन में दिया 40 फीसदी तक रिटर्न, देखें लिस्ट
इस बीच 5 दिनों में 5 शेयरों ने निवेशकों को भारी रिटर्न दिया।
बिनानी इंडस्ट्रीज एक स्मॉल कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैप इस समय 83.75 करोड़ रु है। ये शेयर 5 दिन में 19.48 रु से 27.25 रु पर पहुंचा
धामपुर स्पेशलिटी ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इस कंपनी का शेयर 30.17 रु से 40.39 रु पर पहुंच गया।
इरिगेशन भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 27.59 फीसदी रिटर्न दिया।
इरिगेशन भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 27.59 फीसदी रिटर्न दिया।
नशाइन कैपिटल का शेयर 38.02 रु से 48.51 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को इस शेयर से 27.59 फीसदी का रिटर्न मिला।
More Stories