Logo
election banner
WPL 2024, DCW vs GG: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 20वें और लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में बुधवार को को गुजरात जायंट्स (GG) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DCW) से होगा।

WPL 2024, DCW vs GG: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 20वें और लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में बुधवार को को गुजरात जायंट्स (GG) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DCW) से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स ने अत तक 7 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है। 10 अंकों के साथ टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। दूसरी ओर गुजरात जायंट्स को 7 में से सिर्फ 2 ही मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। 4 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में GG और DCW की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इस मैच के लिए परफेक्ट फैंटेसी 11 क्या होगी। साथ ही दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी है।

हेड टू हेड के आंकड़े
गुजरात जायंट्स (GG) और दिल्ली कैपिटल्स (DCW) के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो DCW का पलड़ा भारी है। WPL में दोनों टीमें अब तक 3 बार टकराई हैं और 2 बार बाजी DCW ने मारी है। WPL 2024 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 25 रन से हराया था। इसके अलावा WPL 2023 में दोनों टीमें 2 बार टकराई थीं। पिछले सीजन के 9वें मैच में DCW ने GG को 10 विकेट से रौंदा था। पहले सीजन के 14वें मैच में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से पटखनी दी थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, तितास साधु।
गुजरात जायंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम शकील।

DCW vs GG Dream 11 Prediction

  • विकेटकीपर: बेथ मूनी
  • बल्लेबाज: मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमाह रोड्रिग्स
  • ऑलराउंडर: मारिज़ैन कैप, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन
  • गेंदबाज: शबनम शकील, तितास साधु, राधा यादव 
  • कप्तान: मारिजैन कप्प 
  • उपकप्तान: जेस जोनासेन

दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड, लौरा हैरिस, मिन्नू मणि, पूनम यादव, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति।
गुजरात जायंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम शकील, स्नेह राणा, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता, ली ताहुहु।

ये भी पढ़ें: WPL 2024, Ellyse Perry: एलिस पेरी ने रचा इतिहास, WPL में 6 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं

5379487