WPL 2024, GG vs RCBW: गुजरात जायंट्स के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका, जानिए मैच से जुड़ी A To Z जानकारी

GG vs RCBW
X
गुजरात जायंट्स की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी भिड़ंत।
WPL 2024, GG vs RCBW: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 13वें मैच में बुधवार को गुजरात जायंट्स (GG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

WPL 2024, GG vs RCBW: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 13वें मैच में बुधवार को गुजरात जायंट्स (GG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। WPL 2024 में RCBW ने अब तक 5 मैच खेले हैं और उन्हें 3 में जीत मिली है। वहीं, गुजरात जायंट्स ने 4 मुकाबले खेले हैं और अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में RCBW और GG की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इस मैच के लिए परफेक्ट फैंटेसी 11 क्या होगी। साथ ही दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी है।

हेड टू हेड के आंकड़े
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) की टीम ज्यादा दमदार नजर आती है। दोनों टीमें अब तक 3 बार टकराई हैं और 2 बार RCBW ने बाजी मारी है। WPL 2024 के 5वें मैच में GG की भिड़ंत RCBW से हुई थी। इस मुकाबले में RCBW ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराया था। इससे पहले WPL 2023 में दोनों टीमें 2 बार भिड़ी थीं और RCBW-GG ने 1-1 मैच जीता था। WPL 2023 के छठे मैच में GG ने RCBW को 11 रन से मात दी थी। पिछले सीजन के 16वें मैच में RCBW ने GG को 8 विकेट से रौंदा था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।
गुजरात जायंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप।

GG vs RCBW Dream 11 Prediction

  • विकेटकीपर: बेथ मूनी, ऋचा घोष।
  • बल्लेबाज: स्मृति मंधाना, फोबे लिचफील्ड।
  • ऑलराउंडर: एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस।
  • गेंदबाज: जॉर्जिया वेयरहैम, तनुजा कंवर, शोभना आशा।
  • कप्तान: एशले गार्डनर
  • उपकप्तान: सोफी डिवाइन

दोनों टीमों का स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, श्रेयंका पाटिल, केट क्रॉस, नादिन डी क्लार्क, दिशा कसाट , इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर।
गुजरात जायंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, ली ताहुहु, शबनम एमडी शकील, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता, हरलीन देयोल, स्नेह राणा।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला टेस्ट में इतिहास रचेगी भारतीय टीम, 112 साल पुराने इस रिकॉर्ड पर जमाएगी कब्जा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story