WPL 2024 का शेड्यूल जारी, मुंबई इंडियंस-दिल्ली कैपिटल्स के बीच ओपनिंग मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल?

wpl 2024
X
वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है। दो शहरों में सभी मैच खेले जाएंगे।
Women's Premier League 2024 Full schedule : वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है। बीसीसीआई की इस लीग का पहला मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा।

Womens Premier League 2024 Full schedule: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फुल शेड्यूल आ गया है। ये टूर्नामेंट 23 फरवरी से शुरू होगा जबकि फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा। WPL के इस सीजन की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले से होगी। ये मैच बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वुमेंस प्रीमियर लीग का आय़ोजन इस साल भारत के दो शहरों नई दिल्ली और बैंगलुरू में होगा।

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। 22 दिन तक चलने वाली WPL 2024 के एलिमिनेटर मैच 15 मार्च को खेले जाएंगे। पिछले सीजन की तरह, वुमेंस प्रीमियर लीग के इस सीजन में भी होम-अवे फॉर्मेट नहीं होगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दो शहरों में ही खेले जाएंगे।

पिछले साल जैसा होगा WPL का फॉर्मेट
WPL 2024 का फॉर्मेट वही होगा, जो पिछले साल था। टॉप-3 टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकेंगी। जो टीम लीग स्टेज पर टॉप पर होगी वो सीधा फाइनल का टिकट कटाएगी। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच 15 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।

पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस खिताब जीती थी
पिछले साल हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था। फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया था। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने पिछले सीजन में सबसे अधिक 345 रन बनाए थे। वहीं, मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज ने पर्पल कैप जीता था। उन्होंने 10 मैच में सबसे अधिक 16 विकेट लिए थे।

वुमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल:

WPL 2024
वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल जारी
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story