T20 World Cup 2024: नए फॉर्मेट में 1 जून से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप, ग्रुप-A में भारत-पाकिस्तान एक साथ, ओपनिंग मैच कनाडा-अमेरिका के बीच

T20 World Cup 2024
X
T20 World Cup 2024 Schedule
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप इस बार नए फॉर्मेट में खेला जाएगा। आईसीसी ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज के संयुक्त मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून 2023 से होगा।

T20 World Cup 2024: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज के संयुक्त मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून 2023 से होगा। जबकि 26 और 27 जून को सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला 29 जून 2023 को होगा। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कनाडा और मेजबान अमेरिका के बीच खेला जाएगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में है। टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

हर ग्रुप में होंगी पांच-पांच टीमें

ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका।
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया,नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
ग्रुप-सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
ग्रुप-डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल।

टूर्नामेंट में कुल खेले जाएंगे 55 मैच
टी20 वर्ल्डकप 2024 एक अलग ही फॉर्मेट में नजर आएगा। इस बार 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है। सभी ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी। इसके बाद सुपर 8 की 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। फाइनल, सेमीफाइनल और 52 ग्रुप स्टेज मैच मिलाकर टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024: ग्रुप स्टेज में भारत का शेड्यूल

  • 5 जून को भारत बनाम आयरलैंड।
  • 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान।
  • 12 जून को भारत बनाम यूएसए।
  • 15 जून को भारत बनाम कनाडा।

12 टीमों को मिली डायरेक्ट एंट्री
1. भारत
2. ऑस्ट्रेलिया
3. न्यूजीलैंड
4. इंग्लैंड
5. वेस्टइंडीज
6. नीदरलैंड्स
7. अमेरिका
8. पाकिस्तान
10. श्रीलंका
11. अफगानिस्तान
12. बांग्लादेश

8 टीमों ने किया क्वालिफाई
1. आयरलैंड
2. स्कॉटलैंड
3. पापुआ न्यू गिनी
4. कनाडा
5. नेपाल
6. ओमान
7. नामीबिया
8. युगांडा

बीते 2 वर्ल्ड कप में थी 16 टीमें
साल 2021 और 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्डकप में 16-16 टीमों ने हिस्सा लिया था। पिछले फॉर्मेट में 8 में से 4 टीमें क्वालिफायर खेलकर सुपर 12 स्टेज में शामिल हुई थीं। पिछली बार टी20 वर्ल्डकप को इंग्लैंड की टीम ने जीता था। भारत इस कप को 2007 में जीत चुका है। वहीं एक बार पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story