SL vs BAN Match Highlights: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया, लगातार दूसरी हार से लंका पर मंडराया बाहर होने का खतरा  

SL vs BAN Match Highlights
X
SL vs BAN Match Highlights
SL vs BAN Highlights: बांग्लादेश ने श्रीलंका को छोटे स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद 2 विकेट से हरा दिया। जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा।

SL vs BAN Highlights: शनिवार को ग्रुप डी के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका से भी हार का सामना करना पड़ा था। दो हारों के बाद श्रीलंकाई टीम पर विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

शनिवार को भारतीय समय अनुसार सुबह हुए मैच को बांग्लादेश ने 6 बॉल शेष रहते 2 विकेट से जीत लिया। बांग्लादेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 124 रन पर रोक दिया। श्रीलंका की तरफ से पथुम निशांका ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान और रिषद हौसेन ने 3-3 विकेट लेकर लंका की कमर तोड़ दी। तस्कीन अहमद को 2 विकेट और तंजिम हसन शाकिब को एक विकेट मिला।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उन्होंने श्रीलंका को 124 रन पर रोक दिया। इस टारगेट को बांग्लादेश टीम ने 19 ओवर में पा लिया। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने 36 रन बनाए। तौहिद ह्रदियो ने 40 रन की पारी खेली।

बांग्लादेश की जीत के हीरो गेंदबाज बने। गेंदबाजों ने लंका को एक छोटे से स्कोर पर रोक दिया। मुस्तफिजुर रहमान और रिषद हौसेन ने 3-3 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम को दबाव में ला दिया। टीम बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story