Logo
West Indies vs South Africa 1st T20I Highlights: वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले 3 मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 28 रन से हराया। ब्रेंडन किंग जीत के हीरो रहे।

West Indies vs South Africa 1st T20I Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले मेजबान वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज की जीत के हीरो कप्तान ब्रेंडन किंग रहे। किंग ने 45 गेंद में 6 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 79 रन की पारी खेली थी। कप्तानी पारी के लिए किंग प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 

वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज में रेगुलर कप्तान रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन और शिमरॉन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों के बिना खेल रही है। इसके बावजूद उसने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के भी कई खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में खेल रहे। 

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर जॉनसन चार्ल्स (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद काइल मायर्स ने 25 गेंद में 34 और रोस्टन चेज ने 30 गेंदों में 32 रन ठोके। इन तीनों के अलावा वेस्टइंडीज का कोई बैटर दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इसी वजह से 20 ओवर में वेस्टइंडीज की टीम 175 रन बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी नहीं चली। रीजा हेंड्रिक्स (87) को छोड़ दें तो बाकी कोई बैटर नहीं चला। हेंड्रिक्स ने 51 गेंद में 6 चौके और 6 छक्के उड़ाए थे। क्विंटन डिकॉक अभी भी खराब फॉर्म से जूझ रहे। इसी वजह से साउथ अफ्रीका की टीम 19.5 ओवर में 147 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने 3 और मैथ्यू फोर्ड ने भी तीन शिकार किए। 
 

5379487