WI vs AFG Highlights: वेस्टइंडीज ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया, 8 छक्के उड़ाने वाले पूरन ने गेल को पीछे छोड़ा, टीम 104 रन से जीती

West Indies vs Afghanistan
X
West Indies vs Afghanistan: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से हराया।
WI vs AFG Highlights T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप-सी के मैच में 5 विकेट पर 218 रन बनाए। य़े टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर है। निकोलस पूरन ने 98 रन बनाए। उन्होंने 8 छक्के लगाए और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया।

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 अबतक गेंदबाजों के नाम रहा था। लेकिन, निकोलस पूरन की एक पारी ने इसमें बदलाव ला दिया। पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप-सी के एक मैच में 98 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में रिकॉर्ड 218 रन बनाए। पूरन भले ही अपने शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

इस मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अतमतुल्लाह उमरजई के एक ओवर में कुल 36 रन बनाए। पूरन ने इस ओवर में तीन छक्के और 2 चौके उड़ाए थे। ये टी20 का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर भी साबित हुआ। पूरन के इस ओवर में किए हमले से अफगानिस्तान की टीम उबर नहीं पाई और वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में रिकॉर्ड 218 रन ठोक डाले। यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 201 रन बनाए थे।

पूरन ने 53 गेंद में 98 रन की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके मारे थे। इस दौरान पूरन ने क्रिस गेल के वेस्टइंडीज के लिए टी20 में सबसे अधिक छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

अफगानिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। लेकिन, वेस्टइंडीज ने शुरू से ही आक्रामक क्रिकेट खेली। उसकी तरफ से निकोलस पूरन ने 53 गेंद पर 98 रन की तूफानी पारी खेली। निकोलस के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला शतक बनने का चांस था लेकिन वो आखिरी ओवर में रन आउट हो गए और इससे चूक गए।

वेस्टइंडीज के लिए पूरन के अलावा जॉनसन चार्ल्स (43), कप्तान रोवमन पॉवेल (26) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 218 रन का स्कोर खड़ा किया। फजलहक फारूकी, कप्तान राशिद खान और नूर अहमद को विकेट नहीं मिले। गुलबदीन नईब ने अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक 2 विकेट झटके। नवीन उल हक और अजमतुल्लाह उमरजई को एक-एक विकेट मिला।

वेस्टइंडीज के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 16.2 ओवर में 114 रन पर ढेर हो गई। इस तरह वेस्टइंडीज ने 104 रन से मैच जीता।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story