Logo
IPL 2024 Final KKR vs SRH  Preview: आईपीएल 2024 का महामुकाबला यानी फाइनल मैच कल कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच चेन्नई में शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा।

IPL 2024 Final KKR vs SRH  Preview: सुपर संडे में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खिताबी मुकाबला होगा। दोनों टीमें पहले और दूसरे नंबर की हैं। हालांकि पहले क्वॉलीफायर मुकाबले में दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं, जिसमें कोलकाता ने हैदराबाद को एकतरफा मैच में 8 विकेट से हरा दिया था। हैदराबाद अपनी उसी हार का बदला इस बार कोलकाता से लेना चाहेगी। 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। गौतम गंभीर की मेंटरशिप में टीम हर बार नई रणनीति के साथ मैदान में उतरती है। अलग-अलग टीम के हिसाब से अपना बेस्ट दे रही है। पिछले मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को एकतरफा तरीके से हरा दिया था। 

कोलकाता की ताकत 
कोलकाता की बैटिंग और बॉलिंग एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं। बैटिंग में सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, वैभव अरोरा, हर्षित राणा लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ये गेंदबाज सामने वाली टीम को हाथ खोलने का बिलकुल मौका नहीं देते हैं। इधर, स्पिन गेंदबाजी में भी कोलकाता बेहद मजबूत है। वरुण चक्रवर्ती 16 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं। वरुण साझेदारी तोड़ने में माहिर हैं। सुनील नरेन उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Shikhar Dhawan: Shikhar Dhawan: मिताली राज से शादी करेंगे गब्बर! शिखर धवन ने कर दिया बड़ा खुलासा  

हैदराबाद का आक्रामक रवैया
सनराइजर्स हैदराबाद अपने अग्रेसिव प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। पिछला मैच इसका उदाहरण है। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम का हर प्लेयर आक्रमण करता है। कमिंस अपने साथ ऑस्ट्रेलिया जैसी आक्रामक रणनीति लाते हैं। इससे विपक्षी टीम का मनोबल गिरता है। बेखौफ होकर राहुल त्रिपाठी खेलते हैं। ओपनिंग में ट्रेविस हेड और अभिषेक चल पड़े तो समझो उन्हें रोकना नामुमकिन है। मीडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासन और नीतीश रेड्डी भी तेज रन बनाकर विरोधी टीम पर प्रेशर बनाते हैं।

कोलकाता-हैदराबाद हेड टू हेड 
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में 27 बार आमने-सामने हुए हैं। इसमें 18 बार कोलकाता जीती तो वहीं, 9 बार हैदराबाद को जीत मिली। यानी कोलकाता, हैदराबाद पर हमेशा हावी रही है। हालांकि राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद के खेल को देखकर कोलकाता भी सतर्क हो गई है। 

5379487