IPL 2024 Final Closing Ceremony: आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी, अमेरिकी बैंड करेगा परफॉर्म

IPL 2024 Closing Ceremony
X
IPL 2024 Closing Ceremony
IPL 2024 Final Closing Ceremony: आईपीएल 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा। इसमें मुख्य रूप से अमेरिकी बैंड परफॉर्म करेगा। 

IPL 2024 Final Closing Ceremony: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच शाम साढ़े 7 बजे से शुरू हो जाएगा। इससे पहले लीग की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा। इसमें अमेरिकी बैंड परफॉर्म करेगा।

डैन रेनॉल्डस देंगे खास परफॉर्मेंस

अमेरिकी रॉक बैंड 'इमेजिन ड्रैगन्स' अपना जलवा बिखेरेंगे। इससे क्लेजिंग सेरेमनी का माहौल बन जाएगा। 'इमेजिन ड्रैगन्स' की तरफ से आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने की जानकारी दी गई। बैंड के लीड सिंगर डैन रेनॉल्ड्स ने स्टार स्पोर्ट्स की एक वीडियो में कहा कि वह आईपीएल 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को क्रिकेट का गोट (GOAT) कहा।

आपको बता दें कि इमेजिन ड्रैगन्स' ने इससे पहले 2023 में भारत का दौरा किया था। उन्होंने मुंबई के एक म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। इस बैंड का आईपीएल से बेहद ही खास कनेक्शन है। बैंड की शुरुआत आईपीएल की तरह 2008 से हुई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story