Logo
election banner
RR vs MI IPL 2024 Updates: जयपुर में आईपीएल के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया है। राजस्थान की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल और संदीप शर्मा रहे। यशस्वी ने शानदार शतक बनाया।

RR vs MI IPL 2024 Updates: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया है। राजस्थान की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल और संदीप शर्मा रहे। यशस्वी ने शानदार शतक बनाया। उन्होंने नाबाद 104 रन की पारी खेली। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने कासी हुई गेंदबाजी की और मुंबई इंडियंस को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। राजस्थान ने जोस बटलर के रूप में एकमात्र विकेट खोया और 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।  

बता दें कि इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीन विकेट जल्दी खो दिए थे।एक तरह से राजस्थान की बॉलिंग अटैक ने मुंबई के टॉप ऑर्डर  को ध्वस्त कर दिया था। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (6 ), ईशान किशन(0) और सूर्य कुमार यादव (10 ) जल्दी आउट हो गए। 

टीम में शामिल किए गए नेहल  वढेरा ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला और एक सम्मान जनक स्कोर खड़ा करने में भूमिका निभाई। तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 65 रन बनाए, जबकि नेहल ने 49 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने 5 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट, जबकि चहल और आवेश खान को 1-1 विकेट मिला। मुंबई इंडियन की तरह से पीयूष चावला को एकमात्र विकेट मिला। उन्होंने जोस बटलर को बोल्ड किया।

यहां देखिए मैच का अपडेट्स- Cricket Score 

राजस्थान रॉयल्स बनाम  मुंबई इंडियंस Score Updates

मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी: Mumbai Indians Innings

पॉवर प्ले: 1-6 ओवर 
स्कोर: 45 Runs, विकेट: 3

  • रोहित शर्मा (6 ), ईशान किशन (0 ) और सूर्य कुमार यादव (10 ) आउट हुए। 
  • संदीप शर्म ने ईशान और सूर्या को आउट किया, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा को आउट किया। 

10 ओवर 
स्कोर 72:, विकेट 4

15 ओवर 
स्कोर 131:, विकेट 4

20 ओवर 
स्कोर 179:, विकेट 9

राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी: Mumbai Indians Innings

पॉवर प्ले: 1-6 ओवर 
स्कोर: 61, विकेट: 0

10 ओवर 
स्कोर 95:, विकेट 1

15 ओवर 
स्कोर 151:, विकेट 4

18.4 ओवर 
स्कोर 183:, विकेट 1

आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के बैटर 

  • 20 वर्ष 218 दिन ऋषभ पंत
  • 21 वर्ष 130 दिन यशवी जयसवाल
  • 21 वर्ष 166 दिन तिलक वर्मा*
  • 21वें 169वें पृथ्वी शॉ
  • 21 वर्ष 183डी संजू सैमसन

आईपीएल में RR के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 

  • 6/14 सोहेल तनवीर बनाम सीएसके जयपुर 2008
  • 5/16 जेम्स फॉकनर बनाम एसआरएच हैदराबाद 2013
  • 5/18 संदीप शर्मा बनाम एमआई जयपुर 2024*
  • 5/20 जेम्स फॉकनर बनाम एसआरएच जयपुर 2013

RR vs MI: हेड टु हेड 
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कुल 29 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें से 15 मैच में मुंबई और 13 में राजस्थान को जीत मिली है, एक मैच बेनतीजा रहा। लेकिन यदि इस सीजन की बात करें, तो अब तक राजस्थान ने 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 जीते हैं। एक में हार मिली है। दूसरी मुंबई इंडियंस की बात करें, तो पांच बार की चैंपियन मुंबई 7 मैच में से सिर्फ 3 जीते हैं और 4 में हार का सामना करना पड़ा है।  रॉयल्स ने जयपुर में एमआई के खिलाफ सात में से पांच बार जीत हासिल की है। जयपुर में मुंबई की आखिरी जीत मई 2012 में हुई थी।

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11
इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

5379487