T20 World Cup 2024: वॉर्म अप मुकाबलों का शेड्यूल घोषित, जानें भारत की टक्कर किस टीम से होगी

Indian cricket team
X
टी20 विश्व कप 2024 के वॉर्म अप मैच का शेड्यूल घोषित हो गया है।
ICC Men's T20 World Cup 2024 Warm Up Match Fixtures: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म अप मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत इकलौता वॉर्म अप मैच बांग्लादेश से 1 जून को खेलेगा।

ICC Mens T20 World Cup 2024 Warm Up Match Fixtures: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 विश्व कप 2024 के वॉर्म अप मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 20 टीमों से 17 को वॉर्म अप मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। साउथ अफ्रीका 29 मई को फ्लोरिडा में इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलेगी। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में एक ही वॉर्म अप मैच खेलेगी। ये मुकाबला बांग्लादेश से 1 जून को होगा। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम वॉर्म अप मैच नहीं खेलेंगी। 27 मई से एक जून के बीच कुल 16 वॉर्म अप मैच खेले जाएंगे।

आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 से पहले 16 वॉर्म अप मैचों की मेजबानी करने वाले स्थानों में टेक्सास में ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, क्वींस पार्क ओवल और त्रिनिदाद और टोबैगो में ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी शामिल है।

भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड से करेगा। भारत को पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। फिलहाल, टी20 विश्व कप के स्क्वॉड में शामिल काफी सारे भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे। आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को होगा। इसी वजह से भारतीय खिलाड़ी दो बैच में अमेरिका जाएंगे। खिलाड़ियों को ज्यादा ट्रैवलिंग की वजह से थकान न हो, इसलिए बीसीसीआई न्यूयॉर्क में ही वॉर्म अप मैच चाहती है।

ये अभ्यास मैच 20-20 ओवर के ही होंगे लेकिन, इन्हें इंटरनेशनल टी20 का दर्जा नहीं मिलेगा। इससे टीमों को अपने 15-खिलाड़ियों वाले दल के सभी सदस्यों को मैदान में उतारने की अनुमति मिलेगी।

आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 वार्म-अप मैच शेड्यूल

सोमवार 27 मई, 2024
कनाडा बनाम नेपाल, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास 10:30 बजे
ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी, ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद और टोबैगो, 15:00 बजे
नामीबिया बनाम युगांडा, ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद और टोबैगो 19:00 बजे

मंगलवार 28 मई, 2024
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा 10:30 बजे
बांग्लादेश बनाम यूएसए, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास 10:30 बजे
ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो 19:00 बजे

बुधवार 29 मई, 2024
दक्षिण अफ़्रीका इंट्रा-स्क्वाड, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ़्लोरिडा 10:30
अफगानिस्तान बनाम ओमान, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो 13:00 बजे

गुरुवार 30 मई, 2024
नेपाल बनाम यूएसए, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास 10:30 बजे
स्कॉटलैंड बनाम युगांडा, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो, 10:30 बजे
नीदरलैंड बनाम कनाडा, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास 15:00 बजे
नामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो, 15:00 बजे
वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो 19:00 बजे

शुक्रवार 31 मई, 2024
आयरलैंड बनाम श्रीलंका, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा 10:30 बजे
स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो 10:30 बजे

शनिवार 1 जून, 2024
बांग्लादेश बनाम भारत, स्थान टीबीसी यूएसए

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story