ये 10 दिग्गज ले चुके हैं संन्यास से यूटर्न, लिस्ट में जुड़ेगा डेविड वॉर्नर का नाम?

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हाल ही में संकेत दिए हैं कि अगर टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वे अपने संन्यास को तोड़कर मैदान में लौट सकते हैं. अगर वॉर्नर ऐसा करते हैं, तो वो पहले खिलाड़ी नहीं होंगे जो संन्यास के बाद वापसी करेंगे. उनसे पहले भी कई क्रिकेटर्स ने संन्यास के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. अगर डेविड वॉर्नर भी संन्यास तोड़कर लौटते हैं, तो उनकी वापसी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अहम साबित हो सकती है.
डेविड वॉर्नर का क्रिकेट करियर
डेविड वॉर्नर ने 112 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.41 के औसत से 8,786 रन बनाए. उनके टेस्ट करियर में 25 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 161 वनडे मैच खेले, जिनमें 45.27 की औसत से 6,932 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने वनडे फॉर्मेट में 19 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. टी-20 क्रिकेट में भी वॉर्नर का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 110 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.77 की औसत से 3,277 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 140 से भी अधिक है, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी को दिखाता है.
आइए जानते हैं उन 10 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जो संन्यास के बाद भी क्रिकेट के मैदान पर फिर से लौटे:
1. बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन ने 1968 में संन्यास लिया था, लेकिन 1977 में उन्होंने क्रिकेट में वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी की.
2. इमरान खान (पाकिस्तान)
1987 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इमरान खान ने कुछ सालों बाद 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को चैंपियन बनाकर इतिहास रच दिया.
3. जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)
जावेद मियांदाद ने रिटायरमेंट के बाद पाकिस्तान की तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के कहने पर वापसी की और टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
4. कार्ल हूपर (वेस्टइंडीज)
1999 में संन्यास लेने वाले कार्ल हूपर ने 2001 में वापसी की और वेस्टइंडीज की कप्तानी भी संभाली.
5. अंबाती रायडू (भारत)
2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चयन न होने के कारण रायडू ने संन्यास ले लिया था, लेकिन बाद में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में वापसी की.
6. ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे)
कॉलपैक डील के कारण टेलर ने संन्यास लिया, लेकिन डील समाप्त होने के बाद वह फिर से जिम्बाब्वे की टीम का हिस्सा बने.
7. केविन पीटरसन (इंग्लैंड)
केविन पीटरसन ने 2011 में वाइट बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था, लेकिन जल्द ही वापसी कर ली.
8. ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)
2018 में संन्यास की घोषणा करने वाले ब्रावो ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी की.
9. मोईन अली (इंग्लैंड)
मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन कुछ समय बाद इंग्लैंड के लिए दोबारा खेलते नजर आए.
10. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
शाहिद अफरीदी ने कई बार संन्यास लिया और वापसी की, सबसे पहले 2006 में टेस्ट और 2011 में वनडे से संन्यास लिया, लेकिन बाद में टीम में लौटे.