क्रिकेट में सुपरमैन: बेन स्लीमन का हैरतअंगेज कारनामा, हवा में Six को कैच में बदला; देखें VIDEO     

Benjamin Sleeman Fantastic Catch in Bunbury Festival (Cricket)
X
नाबालिग का हैरतअंगेज कैच ! देखें VIDEO     
इंग्लैंड में रविवार (11 August 2024 ) को बनबरी महोत्सव (क्रिकेट) के दौरान चैरिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें एक खिलाड़ी ने ऐसा कैच लपका कि देखने वाले हैरत में पड़ गए।

Somerset Cricket Club: इंग्लैंड में रविवार (11 August 2024 ) को बनबरी महोत्सव (क्रिकेट) के दौरान चैरिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें एक खिलाड़ी ने ऐसा कैच लपका कि देखने वाले हैरत में पड़ गए। बल्लेबाज का भी दिमाग चकरा गया, क्योंकि कैच संभव नहीं था। कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी का नाम बेन स्लीमन है, जो समरसेट क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हैं। स्लीमन की उम्र महज 15 साल से भी कम है। बेन स्लीमन के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को समरसेट क्रिकेट क्लब ने शेयर किया है।

दरअसल, बल्लेबाज ने गेंद पर तेजी से प्रहार किया और गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से बाउंड्री पार करने की कोशिश की। इतने देर में बेन स्लीमन आ गया और उसने एक हाथ से हवा में कैच को लपक लिया। नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद बैटर बॉल को आखिर तक देखता है और कैच होने के बाद दूसरा बैटर भी अपना हाथ सिर पर रख लेता है।

बेन स्लीमन या सुपरमैन
दुर्भाग्य से यह चैरिटी मैच था। वहां स्कोरबोर्ड उपलब्ध नहीं था। बल्लेबाज, गेंदबाज या किसी के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी। इंग्लैंड में घरेलू वनडे कप 2024 का आयोजन हो रहा। जिसमें समरसेट क्रिकेट क्लब भी भाग ले रहा। समरसेट इस समय ग्रुप ए में 6 जीत और 2 हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। दूसरी तरफ नॉर्थम्पटनशायर नौ टीमों के चार्ट में आठवें स्थान पर है। नॉर्थम्पटनशायर तरफ से पृथ्वी शॉ भी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story