AFG vs BAN: आंखों में आंसू...चेहरे पर चमक, सेमीफाइनल में पहुंचते ही अफगानिस्तान के पठान मैदान पर रोने लगे, देखें वीडियो

Afghanistan cricket team victory celebration
X
Afghanistan cricket team victory celebration: टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अफगानिस्तान टीम ने जमकर जश्न मनाया।
Afghanistan cricket team celebration: अफगानिस्तान ने बारिश से बाधित मैच में बांग्लादेश को हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके बाद खिलाड़ियों की आंखों से आंसू बह निकले। कोई मैदान पर भाग रहा था तो किसी का चेहरा खिल गया था।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। ये पहला मौका है, जब अफगानिस्तान की सीनियर टीम किसी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिय़ा के सारे अरमान ठंडे हो गए और कंगारू टी20 विश्व कप की सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए।

इस मैच में भावनाओं का ज्वार था। खेल अफगानिस्तान रहा था, लेकिन धड़कनें हिंदुस्तान की बढ़ी हुईं थीं। हर विकेट पर जश्न और छूटे कैच पर मायूसी। इस मैच में कभी बांग्लादेश हावी होता दिखता तो कभी अफगानिस्तान का पलटवार। कम स्कोर, डकवर्थ लुइस नियम भी खेल में आया और आखिरकार अफगानिस्तान की जीत हुई। ये मैच शायद ही कोई भूलेगा।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई और 8 रन से मैच हार गई। अब अफगानिस्तान का सामना 27 जून को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। अफगानिस्तान की जीत के हीरो कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक रहे। राशिद और नवीन दोनों ने 4-4 विकेट लिए।

आखिरी ओवर तक ये पक्का नहीं लग रहा था कि मैच का पलड़ा किस टीम की तरफ झुकेगा। क्योंकि रन कम थे। ऐसे में जब सांसे रोक देने वाले मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया और सेमीफाइनल का टिकट कटाया तो अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

कोच, कप्तान, सपोर्ट स्टाफ सबकी आंखों में आंसू थे और ये खुशी के आंसू थे। ये जीत अफगानिस्तान के क्रिकेट को बदलकर रख देगी। अब सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story