23:22 PM(1 month ago )
कुश्ती के 57 किलो वर्ग में अमन सहरावत ने भारत को छठवां मेडल दिला दिया। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 से मुकाबला जीत लिया।
23:17 PM(1 month ago )
अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में रिको के डारियान टोई क्रूज पर 10-5 की बढ़त बना ली है।
22:32 PM(1 month ago )
पेरिस ओलंपिक 2024 के 14वें दिन भारत के अमन सहरावत का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला कुछ देर में शुरू हो रहा। अमन सहरावत, पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज से सिल्वर मेडल के लिए मुकाबला करेंगे।
19:02 PM(1 month ago )
विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल की अपील पर फैसला पेरिस ओलंपिक के खत्म होने से पहले आ सकता है। भारत की तरफ से कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में विनेश के केस की पैरवी हरीश साल्वे कर रहे हैं।
16:52 PM(1 month ago )
नाइजीरिया के अयोग्य घोषित होने के बाद भारत की पुरुष 4 x 400 रिले टीम को उनके हीट में पांचवें से चौथे स्थान पर अपग्रेड किया गया। लेकिन इससे भी भारत को फायदा नहीं हुआ क्योंकि टीम फाइनल में क्वालिफाई नहीं हो पाई।
16:49 PM(1 month ago )
भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश भी पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक होंगे। भारत ने स्पेन को हराकर हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल जीता था और ये श्रीजेश का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था। उन्होंने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था।
12:00 PM(1 month ago )
विनेश फोगाट के मामले में CAS में सुनवाई भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजे शुरू होगी और 2 घंटे में फैसला आने की उम्मीद है।
11:53 AM(1 month ago )
भारतीय रेसलर अमन सेहरावत 57 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में आज उतरेंगे। वो सेमीफाइनल बाउट हार गए थे।
11:46 AM(1 month ago )
विनेश फोगाट की CAS ने अपील स्वीकार कर ली है। उनका पक्ष रखने के लिए भारत ने पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे को रखा है।