Tim David: आंद्रे रसेल के बल्ले से मचाया हल्ला, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक, कौन हैं टिम डेविड?

Tim david fastest t20i century: टिम डेविड ने टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक ठोका।
Who is Tim David: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टिम डेविड ने ऐसा तूफान मचाया कि मैदान तालियों से गूंज उठा। डेविड ने सिर्फ 37 गेंदों में 102 रन ठोक डाले और ऑस्ट्रेलिया को 215 रन के मुश्किल लक्ष्य तक महज 23 गेंद बाकी रहते पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।
डेविड का यह शतक ऑस्ट्रेलिया की ओर से T20I में सबसे तेज़ और टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ तीसरी सबसे तेज़ सेंचुरी है। इस दौरान उन्होंने महज 16 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की, जोकि टी20 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने 6 चौके और 11छक्के लगाए, जिसमें सबसे ज़्यादा शिकार बने स्पिनर गुडाकेश मोती। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर में डेविड ने लगातार चार छक्के उड़ाते हुए 28 रन बटोरे थे।
Tim David 102*(37) vs West Indies in 3rd T20 ball by ball highlights.#TimDavid #AUSvsWIpic.twitter.com/x0dTfL4bu9
— 𝗖𝗥𝗜𝗖𝗞𝗘𝗧 𝗚𝗟𝗜𝗠𝗣𝗦𝗘 (@CricketGlimpseX) July 26, 2025
डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक ठोका
डेविड छठे ओवर में मैदान पर आए, जब ऑस्ट्रेलिया 61/3 पर संघर्ष कर रहा था। लेकिन उन्होंने आते ही मैच की तस्वीर बदल दी। डेविड ने मिचेल ओवेन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 128 रन की अटूट साझेदारी की, जो ऑस्ट्रेलिया की टी20 इतिहास की सबसे बड़ी 5वीं विकेट पार्टनरशिप बन गई। ओवेन ने 16 गेंदों में 36 रन बनाए और नाबाद रहे।
- Fastest T20I Fifty for Australia.
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 26, 2025
- Fastest T20I Hundred for Australia.
TIM DAVID - THE ICONIC MAN FOR AUSTRALIA. 🫡🌟
pic.twitter.com/rsgL6Sz1ez
रसेल के बैट से डेविड ने बल्लेबाजी की
दिलचस्प बात यह रही कि टिम डेविड ने इस मैच में आंद्रे रसेल का बैट इस्तेमाल किया। मैच के बाद उन्होंने बताया, 'मैंने पिछले एक साल से रसेल का बैट संभाल कर रखा था। लगा कि आज उसका इस्तेमाल करने का सही वक्त है। मैंने पावर हिटिंग पर बहुत मेहनत की है, लेकिन अब शॉट सिलेक्शन पर भी काम कर रहा हूं। यह पारी मेरे लिए खास है, खासकर क्योंकि मैंने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बैट से खेला।'
कौन हैं टिम डेविड?
6 फुट 5 इंच लंबे और पावर हिटिंग के लिए मशहूर टिम डेविड का क्रिकेट सफर बेहद दिलचस्प है। सिंगापुर में जन्मे डेविड की परवरिश ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हुई, जहां उन्होंने स्कॉच कॉलेज से पढ़ाई की। डेविड के पिता रॉड डेविड भी क्रिकेटर थे। वो 1997 आईसीसी ट्रॉफी में सिंगापुर की तरफ से खेले थे। 90 के दशक में उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया से सिंगापुर चला आया था। उनके पिता इंजीनियर के रूप में काम करते थे।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से 2018-19 में कॉन्ट्रैक्ट तो मिला लेकिन उन्हें सीनियर टीम में जगह नहीं मिली। इस झटके के बाद उन्होंने खुद को सफेद बॉल क्रिकेट में झोंक दिया। डेविड ने सिंगापुर की ओर से 2019 में टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेला और बाद में बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स से शानदार शुरुआत की।
cइसके बाद उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग, द हंड्रेड, कैरेबियन प्रीमियर लीग और IPL में तहलका मचाया।IPL 2022 में उन्होंने सिर्फ 86 गेंदें खेलीं लेकिन 16 छक्के उड़ाए, और न्यूनतम 50 गेंदों के आधार पर सीज़न का सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट बनाया।
उन्होंने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया और तीसरे ही मैच में 27 गेंदों में 54 रन ठोके। RCB की 2025 की IPL ट्रॉफी जीत में वह टीम का हिस्सा रहे, हालांकि फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे। सीमर से ऑफ स्पिनर बने डेविड अब खुद को बल्लेबाज़ और भरोसेमंद फील्डर के रूप में विकसित कर रहे।
