IND U19 vs BAN U19: वैभव सूर्यवंशी ने 30 गेंद में ठोकी पहली वर्ल्ड कप फिफ्टी, कोहली से आगे निकले

vaibhav suryavanshi ने अंडर-19 विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक ठोका।
IND U19 vs BAN U19: वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप के दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। वैभव ने महज 30 गेंद में अर्धशतक ठोक मुश्किल में दिख रही भारतीय पारी को संभाला। उन्होंने अपने 50 रन पूरे करने के दौरान 5 चौके और तीन छक्के मारे। ये वैभव की अंडर-19 विश्व कप की पहली फिफ्टी है। इस पारी के दौरान उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।
वैभव ने भारत के लिए यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ा है। USA के खिलाफ भारत के पहले ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 मैच में सिर्फ़ दो रन पर आउट होने के बाद, सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ़ 30 गेंदों में फिफ्टी पूरी करने के लिए थोड़ा समय लिया।
इस दौरान, बिहार के बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने विजय ज़ोल की लिस्ट में कोहली को पीछे छोड़ दिया। इस तरह सूर्यवंशी यूथ वनडे में 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सातवें भारतीय बन गए। कोहली, जिन्होंने 2008 में भारत को U-19 वर्ल्ड कप का टाइटल जिताया था, ने अपना यूथ ODI करियर 978 रन पर खत्म किया था।
बांग्लादेश ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और भारत के 10 ओवर के भीतर ही 3 विकेट गिर गए थे। कप्तान आयुष म्हात्रे 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, वेदांत त्रिवेदी खाता नहीं खोल सके। अल फहाद ने पारी के तीसरे ओवर में लगातार दो गेंदों पर इन दोनों को आउट किया। इसके बाद विहान मल्होत्रा को हकीम ने स्लिप में कैच कराया। वह 7 रन ही जोड़ सके। इसके बाद वैभव ने मोर्चा संभाला और धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा किया।
दरअसल, कोहली ने अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 28 मैच में 978 रन बनाए थे। इनमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। कोहली अंडर-19 वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें स्थान पर थे और अब वो 8वें पायदान पर आ गए। वैभव को अमेरिका के खिलाफ कोहली के 978 रनों के आंकड़े को पार करने के लिए 6 रन की दरकार थी लेकिन वो 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें 4 रन की जरूरत थी, जो उन्होंने आराम से कर दिया।
साथ ही वैभव ने अंडर-19 वनडे में हजार रन भी पूरे कर लिए। वैभव के नाम अंडर-19 वनडे मैचों में अभी 1025* से ज्यादा रन हैं। बता दें कि अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम है। उन्होंने 36 मैच में 4 शतक की मदद से 1400 से अधिक रन बनाए थे।
