Aus vs SA: 23 चौके...10 छक्के, हेड-मार्श की जोड़ी ने मचाया कोहराम, 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में 250 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की।
Australia vs South Africa ODI: ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज गंवा चुकी हो लेकिन रविवार को मैक्के में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पिछले दो मुकाबलों की नाकामी को धो डाला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए महज 34 ओवर में 250 रन जोड़ डाले।
ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। मार्श और हेड की जोड़ी ने 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
हेड-मार्श ने पहले विकेट के लिए 250 रन जोड़े
इससे पहले, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक के नाम था। इस सलामी जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 2003 में 200 रन जोड़े थे। वहीं, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने भी पहले विकेट के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 2001 में 193 रन की पार्टनरशिप की थी।
The horns are out and the hundred is up for Travis Head! What a player. @BKTtires | #PlayoftheDay | #AUSvSA pic.twitter.com/VN89Zjl7KH
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वनडे में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
- 250 - टी हेड और एम मार्श (ऑस्ट्रेलिया), मैके, 2025
- 200 - वी सोलंकी और एम ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड), द ओवल, 2003
- 193 - एस गांगुली और एस तेंदुलकर (भारत), जोहान्सबर्ग, 2001
- 193 - एस चंद्रपॉल और सी गेल (वेस्टइंडीज), जोहान्सबर्ग, 2004
कुल मिलाकर, यह वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 5वीं सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है और डेविड वार्नर के बिना यह पहली साझेदारी है। गौरतलब है कि हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में 250 या उससे अधिक की ओपनिंग साझेदारी में तीसरी बार शामिल हैं। डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने 2017 में एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व चैंपियन के लिए पहले विकेट के लिए 284 रन जोड़े थे।
Travis Head smacked this one to the roof while batting in the cap.
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
Scenes ✨#AUSvSA pic.twitter.com/jG3gYOqMP2
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
- 284 - ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, 2017
- 269 - ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 2022
- 259 - मिच मार्श और डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2022
- 258* - एरॉन फिंच और डेविड वार्नर बनाम भारत, वानखेड़े, 2020
- 250 - ट्रेविस हेड और मिच मार्श बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैके, 2025
हेड और मार्श ने शतक जड़े
हेड और मार्श के बीच ओपनिंग साझेदारी की बात करें तो, दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने शतक जड़े। हेड ने सिर्फ़ 103 गेंदों पर 142 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ठीक 100 रन पर आउट हो गए। यह 8वीं बार है जब दोनों ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने 50 ओवर के प्रारूप में एक ही पारी में शतक जड़ा है।
