Travis Head का बयान वायरल: 'F*ing कितना गर्म है यहां!', बारबाडोस की गर्मी पर फूटा गुस्सा, देखें वीडियो

बारबाडोस की गर्मी पर ट्रैविस हेड का फूटा गुस्सा, वीडियो वायरल
Travis Head's statement viral: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल रोमांच से भरपूर रहा। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड के एक बयान ने बटोरीं।
दरअसल, दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे ट्रैविस हेड ने रिपोर्टर के सवाल का जवाब देने के बाद माइक बंद करते हुए बड़बड़ाया—"F*ing कितना गर्म है यहां!"** यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वायरल वीडियो
Poor Trav. ☀️😅
— ABC SPORT (@abcsport) June 26, 2025
Temperatures in the 30s and 80% humidity, we don't blame him!
Hear every ball of West Indies vs Australia live and ad-free via the cricket button on the ABC listen app: https://t.co/VP2GGbfgge pic.twitter.com/5C0zVGriGN
बारबाडोस की उमस भरी गर्मी में खेलना आसान नहीं रहा और पिच भी बल्लेबाज़ों के लिए काफी मुश्किल साबित हुई। हेड ने 59 रन की जुझारू पारी खेली और टॉप स्कोरर रहे, जबकि उस्मान ख्वाजा (41 रन) ही दूसरे प्रमुख स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 180 रन पर सिमट गई।
इसके बाद गेंदबाज़ों ने भी शानदार वापसी की। मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट झटके और वेस्टइंडीज की टीम 57/4 के स्कोर पर दिन का खेल खत्म करने को मजबूर हो गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड ने आगे कहा, "हम हालात के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करते हैं। वेस्टइंडीज की गेंदबाज़ी शानदार रही। अगली पारी में उम्मीद है कि हम और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"
ऑस्ट्रेलिया की टीम हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हारकर वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची है, ऐसे में यह सीरीज़ उनके लिए खुद को साबित करने का मौका है।
