ipl 2025 video: झमाझम बरसा पानी तो बच्चे बन गए टिम डेविड, मैदान बना स्वीमिंग पूल तो लगा दी छलांग

ipl 2025 video: झमाझम बरसा पानी तो बच्चे बन गए टिम डेविड, मैदान बना स्वीमिंग पूल तो लगा दी छलांग
X
tim david viral video: आरसीबी के बल्लेबाज़ टिम डेविड का मैदान पर पानी भरने के बाद स्विमिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

tim david viral video: आईपीएल 2025 के फाइनल लेग की शुरुआत 17 मई को केकेआर बनाम आरसीबी मैच से होगी। ये मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयारी कर रही। इस मुकाबले से पहले बेंगलुरु में काफी बारिश हुई और इस वजह से दोनों टीमों की प्रैक्टिस में भी खलल पड़ा लेकिन आरसीबी के बैटर टिम डेविड ने अपनी बच्चों जैसी हरकतों से सभी का मूड फ्रेश कर दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

वीडियो में टिम डेविड मैदान पर बिछे कवर पर हाथ फैलाकर स्विमिंग करते नजर आ रहे। जैसे ही वह पानी से भीगे कवर पर फिसलते हैं, उनके चेहरे की मुस्कान और मस्ती देखते ही बनती है। जब वो वापस ड्रेसिंग रूम लौटे, तो साथी खिलाड़ियों ने तालियों और हंसी के साथ उनका स्वागत किया। यह पल कैमरे में कैद हुआ और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

RCB के फैंस ने भी इस मस्ती को दिल खोलकर एंजॉय किया। ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा, 'टिम डेविड तो आज पूरा वॉटर पार्क मूड में है।' वहीं, दूसरे ने कहा, 'ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो हर सिचुएशन में एंटरटेन करे।'

डेविड का इस सीजन का असली योगदान उनके बल्ले से आया है। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 2024 में रिलीज कर दिया था, लेकिन RCB ने उन्हें पिछले साल जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये में खरीदा। और उन्होंने टीम को निराश नहीं किया। इस सीजन अब तक डेविड ने 11 मैचों में 93 की औसत और 194 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका 50* रनों की नाबाद पारी अभी भी फैंस को याद है। IPL में डेब्यू के बाद से अब तक वह 845 रन बना चुके हैं, और 175 की स्ट्राइक रेट से वह लीग के सबसे खतरनाक फिनिशर्स में गिने जाते हैं।

आरसीबी की बात करें तो टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में है। 11 मैचों में 16 पॉइंट्स और +0.482 का नेट रन रेट उन्हें अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनाए हुए है। अगर वह केकेआर के खिलाफ जीत जाते हैं, तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएंगे। टिम डेविड का ये वॉटर स्लाइड मोमेंट सिर्फ मस्ती नहीं, बल्कि टीम के भीतर के पॉजिटिव माहौल और आत्मविश्वास को भी दिखाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story