rcb vs lsg: टिम डेविड लखनऊ के खिलाफ आखिरी मैच में खेलेंगे या नहीं? चोट पर आया अपडेट

tim david injury
rcb vs lsg: आईपीएल 2025 का लीग स्टेज आज अपने अंतिम पड़ाव पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मंगलवार शाम एकाना स्टेडियम में सीज़न का 70वां और आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच RCB के लिए बेहद अहम है क्योंकि जीत उन्हें सीधे टॉप-2 में पहुंचा सकती है, जबकि हार की सूरत में उन्हें मुम्बई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर खेलना होगा।
RCB की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गईं थीं, जब धाकड़ फिनिशर टिम डेविड सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई और वे मैदान से लंगड़ाते हुए बाहर गए। बल्लेबाज़ी के लिए वे नंबर 8 पर आए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी बैटिंग से साफ झलक रहा था कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में मंगलवार के मैच में उनका खेलना बेहद मुश्किल लग रहा।
RCB पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है इसलिए टीम प्रबंधन डेविड को रिस्क में डालने के मूड में नहीं दिख रहा। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें पूरा आराम दिया जाएगा ताकि वे अगले मुकाबले-क्वालिफायर-1 या एलिमिनेटर के लिए फिट हो सकें।
RCB जीती तो टॉप-2 में खेलेगी
अगर RCB आज LSG को हरा देती है तो वे सीधे क्वालिफायर 1 में पहुंचेंगे, जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। हारने की स्थिति में उन्हें एलिमिनेटर खेलना होगा, जहां एक हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, लेकिन RCB के लिए इसका दांव ज्यादा बड़ा है।
