Viral Video: सुनील गावस्कर ने निभाया वादा, जेमिमा रोड्रिग्स के साथ गाया गाना; 'बैट-गिटार' ने जीता दिल

Sunil Gavaskar Jemimah Rodrigues: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर और महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स का एक खास पल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा। मौका था जेमिमा से किया गया एक पुराना वादा निभाने का। गावस्कर ने न सिर्फ जेमिमा को बैट के आकार का खास गिटार तोहफे में दिया, बल्कि उनके साथ मिलकर गाना भी गाया।
दरअसल, महिला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सुनील गावस्कर ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा था कि अगर जेमिमा वर्ल्ड कप जीतती हैं तो वह उनके साथ जैमिंग सेशन करेंगे। भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद गावस्कर ने अपना वादा पूरा किया। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि गावस्कर जेमिमा से गर्मजोशी से मिलते हैं और उन्हें बैट शेप वाला कस्टमाइज्ड गिटार गिफ्ट करते हैं। इस दौरान वह हंसते हुए कहते हैं कि आज वह ओपनिंग बैट नहीं हैं।
इस मुलाकात का सबसे खास पल तब आया जब दोनों ने फिल्म शोले का मशहूर गीत ‘ये दोस्ती’ गाया। किशोर कुमार और मन्ना डे की आवाज़ में गाया गया यह गाना, गावस्कर और जेमिमा की जुगलबंदी में फैन्स को बेहद भावुक कर गया। जेमिमा ने इस पल की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'सुनील सर ने अपना वादा निभाया और हम दुनिया के सबसे कूल ‘बैट-आर’ के साथ जैमिंग कर बैठे। ये पल वाकई खास था।'
क्रिकेट और संगीत के इस खूबसूरत मेल के बीच जेमिमा रोड्रिग्स एक और बड़ी जिम्मेदारी के लिए भी तैयार हैं। पूर्व भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी जेमिमा के भीतर छिपे एक नए पहलू को सामने लाएगी। महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में जेमिमा पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगी।
अब तक जेमिमा, मेग लैनिंग की उपकप्तान के तौर पर तीन लगातार सीजन में टीम को फाइनल तक ले गई थीं। लेकिन इस बार लैनिंग के यूपी वॉरियर्स जाने के बाद जेमिमा कप्तान की भूमिका में होंगी। अंजुम चोपड़ा के मुताबिक, कप्तानी सिर्फ मैदान पर फैसले लेने तक सीमित नहीं होती, बल्कि ड्रेसिंग रूम और ऑफ-फील्ड मैनेजमेंट भी उतना ही अहम होता है।
उन्होंने कहा कि मारिज़ान कैप जैसी सीनियर खिलाड़ियों और शेफाली वर्मा, निकी प्रसाद जैसी युवा प्रतिभाओं को संभालना जेमिमा के क्रिकेट सफर को और समृद्ध करेगा। साफ है कि जेमिमा के लिए यह दौर संगीत, नेतृत्व और नए अनुभवों से भरा होने वाला है।
