SL vs BAN Highlights: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया, एशिया कप सुपर-4 में दर्ज की पहली जीत

Asia cup BANGLADESH WIN BY 4 WICKETS against srilanka
X

बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया।

Asia Cup 2025 Super 4: बांग्लादेश ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/7 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 169/6 रन बनाकर जीत दर्ज की।

SL vs BAN Highlights: एशिया कप 2025 सुपर-4 के पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। यह श्रीलंका की सुपर-4 चरण में पहली हार रही।

श्रीलंका की पारी – 168/7 (20 ओवर)

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाए।

  • पथुम निसांका ने 15 गेंदों पर 22 रन बनाए।
  • कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों में 34 रन जोड़े।
  • कुसल परेरा 16 गेंदों में 16 रन बना सके।
  • असलंका (21 रन) और कामिल मिशारा (5 रन) जल्दी आउट हो गए।

बांग्लादेश के रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं मेहदी हसन को 2 विकेट मिले।

बांग्लादेश की पारी – 169/6 (19.5 ओवर)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में हसन बिना खाता खोले आउट हो गए।

  • कप्तान लिटन दास ने 16 गेंदों पर 23 रन बनाए।
  • सैफ ने 45 गेंदों पर 61 रन की अहम पारी खेली।
  • तौहीद ने 37 गेंदों में 58 रन बनाए।
  • जाकिर अली (9 रन) और मेंहदी (0) सस्ते में आउट हो गए।

आखिरी ओवर में रोमांच चरम पर पहुंचा, लेकिन शमीम हुसैन (14*) ने नाबाद रहते हुए टीम को एक गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दिलाई।

स्कोरकार्ड

  • श्रीलंका: 168/7 (20 ओवर)
  • बांग्लादेश: 169/6 (19.5 ओवर)

Live Updates

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story