Pat cummins: 58 करोड़ लो और देश के लिए खेलना छोड़ो, IPL फ्रेंचाइजी ने कमिंस-हेड को दिया था ऑफर, दोनों ने किया नो

Pat cummins travis head ipl offer
X

पैट कमिंस और ट्रेविस हेड को 58 करोड़ की डील मिली है। 

Pat cummins travis head ipl offer: एक आईपीएल फ्रेंचाइज़ी ने पैट कमिंस और ट्रैविस हेड को सालाना 58 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट छोड़ने से इनकार कर दिया।

Pat cummins travis head ipl offer: ऑस्ट्रेलिया के 2 दिग्गज क्रिकेटर पैट कमिंस और ट्रैविस हेड को एक आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ऐसी पेशकश की, जिसे सुनकर कोई भी खिलाड़ी ललचा जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों को लगभग 10 मिलियन डॉलर (करीब 58.2 करोड़ रुपये) सालाना की ऑफर दी गई थी, बस शर्त ये थी कि वो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट छोड़कर सालभर टी20 फ्रेंचाइज़ लीग में खेलें।

लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने इस करोड़ों की पेशकश को ठुकरा दिया और साफ कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे।

निजी लीग मॉडल पर बढ़ा दबाव

ऑस्ट्रेलियाई अखबार द एज की रिपोर्ट के अनुसार, यह ऑफर एक आईपीएल फ्रेंचाइज़ी की ओर से अनौपचारिक तौर पर दिया गया था। हालांकि, इस घटनाक्रम के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के निजीकरण की चर्चा तेज हो गई है, ताकि प्राइवेट निवेश के जरिए खिलाड़ियों के वेतन बढ़ाए जा सकें।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, राज्य संघों और खिलाड़ियों की यूनियन के बीच इस पर बातचीत भी चल रही है लेकिन अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

IPL में पैट कमिंस की कमाई

कमिंस फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान हैं। उन्हें फ्रेंचाइज़ी ने पिछले साल 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। 2024 की नीलामी में उन्हें 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था लेकिन उन्होंने बाद में वेतन में कुछ कटौती की थी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से कमाई

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध के तहत शीर्ष खिलाड़ियों को करीब 1.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (8.74 करोड़ रुपये) सालाना मिलते हैं। लेकिन कमिंस, जो टेस्ट और वनडे कप्तान हैं, उन्हें इस भत्ते के साथ लगभग 3 मिलियन डॉलर (17.48 करोड़ रुपये) सालाना मिलते हैं।

ट्रैविस हेड की आईपीएल इनकम

ट्रैविस हेड, जो अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 में 6.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 2025 सीजन के लिए 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

बाकी खेलों के मुकाबले क्रिकेटर पीछे

दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेटरों की सैलरी, देश के अन्य स्पोर्ट्स स्टार्स की तुलना में काफी कम है। एफ-1 ड्राइवर ऑस्कर पियास्ट्रि को 40 मिलियन डॉलर मिलते हैं। एनबीए स्टार जोश गिड्डी करीब 38 मिलियन डॉलर कमाते हैं। नेशनल फुटबॉल लीग के खिलाड़ी जॉर्डन मेलाटा की सैलरी 34 मिलियन डॉलर है। इसके मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की कमाई काफी कम लगती है लेकिन कमिंस और हेड ने यह दिखा दिया कि देश के लिए खेलने का जज़्बा, पैसों से बड़ा होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story