rajat patidar rcb captain: विराट कोहली के रहते क्यों रजत पाटीदार को RCB ने बनाया कप्तान, जानें इनसाइड स्टोरी

rcb new captain rajat patidar
X
rcb new captain rajat patidar
rajat patidar rcb new captain: विराट कोहली के रहते रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का कप्तान बनाया गया है। जानें क्यों फ्रेंचाइजी ने ये निर्णय लिया और इस पर कोहली की क्या सोच है।

rcb new captain: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 के लिए मध्य प्रदेश के बल्लेबाज राजत पाटीदार को कप्तान बनाया है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली एक बार फिर कप्तानी संभाल सकते हैं लेकिन फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक घोषणा कर इन अटकलों को खत्म कर दिया। इस फैसले से सबसे ज्यादा खुश कोहली ही नजर आए। पूर्व कप्तान ने कहा कि वह पाटीदार के साथ खड़े रहेंगे और उन्हें हर संभव मदद करेंगे।

आरसीबी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने वीडियो मैसेज के जरिए कहा, 'रजत, सबसे पहले तुम्हें बहुत-बहुत बधाई। तुम्हारे प्रदर्शन ने आरसीबी के फैंस के दिलों में जगह बनाई है। सभी को तुम्हारा खेल देखने में मजा आता है।मैं तुमसे कहना चाहता हूं कि मैं और टीम के बाकी सदस्य तुम्हारे साथ हैं। हम तुम्हें इस भूमिका में आगे बढ़ाने के लिए पूरा सहयोग देंगे।'

IPL 2025: RCB के नए कप्तान के नाम का हुआ ऐलान, विराट कोहली नहीं इस खिलाड़ी को मिली कमान

कोहली ने 9 साल की कप्तानी के बाद छोड़ा था पद
विराट कोहली ने 2016 में आरसीबी को फाइनल तक पहुंचाया था, जो टीम के इतिहास में दूसरी बार हुआ था। लेकिन 2022 के आईपीएल से पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद फाफ डु प्लेसी टीम के कप्तान बने थे।

'पाटीदार के लिए बड़ी जिम्मेदारी'
कोहली ने रजत को लेकर कहा, 'यह बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने कई सालों तक इसे निभाया है और फाफ ने भी पिछले कुछ वर्षों में इसे बखूबी संभाला। अब जब तुम्हें इस फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी मिली है, तो यह तुम्हारे लिए सम्मान की बात है। मैंने पिछले कुछ वर्षों में तुम्हें एक खिलाड़ी के रूप में विकसित होते देखा है और तुम्हें भारतीय टीम में खेलने का भी मौका मिला। यह जिम्मेदारी तुमने अपने प्रदर्शन के दम पर हासिल किया है और मुझे पूरा भरोसा है कि तुम इस भूमिका में लगातार आगे बढ़ोगे।'

रजत का शानदार घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड
राजत पाटीदार आरसीबी के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें 2022 में फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था। उन्होंने मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (T20) और विजय हजारे ट्रॉफी (ODI) में शानदार प्रदर्शन किया। पाटीदार की कप्तानी में मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल तक का सफर तय किया, जहां मुंबई से मध्य प्रदेश को हार मिली थी।

IND vs ENG: केएल राहुल या ऋषभ पंत? चैंपियंस ट्रॉफी में कौन खेलेगा, हेड कोच गौतम गंभीर ने कर दिया साफ

कोहली की फैंस से रजत को समर्थन देने की अपील
कोहली ने आगे कहा, 'रजत का खेल पिछले कुछ वर्षों में कई स्तर ऊपर गया है। उन्होंने अपनी स्टेट टीम की भी बेहतरीन ढंग से कप्तानी की। उन्होंने यह दिखाया है कि उनके पास इस शानदार फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने की काबिलियत है। मैं चाहूंगा कि सभी फैंस उनका पूरा समर्थन करें और उनके साथ खड़े रहें। टीम और फ्रेंचाइजी सबसे महत्वपूर्ण हैं और हम सभी की जिम्मेदारी है कि इसे और आगे बढ़ाएं। उम्मीद करता हूं कि रजत इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत करेंगे।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story