r vs gt: कौन हैं जम्मू-कश्मीर के पेसर युधवीर सिंह? जिन्हें राजस्थान ने दिया मौका, 2 आईपीएल टीम से खेल चुके

who is yudhvir singh
X
who is yudhvir singh
who is yudhvir singh: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के पेसर युधवीर सिंह चरक को मौका दिया। जम्मू से होने के बावजूद उन्होंने हैदराबाद की तरफ से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।

who is yudhvir singh: आईपीएल हमेशा से देश के कोने-कोने से युवा टैलेंट को मौका देने का मंच रहा है। इस बार जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज युधवीर सिंह चरक का नाम खूब चर्चा में है। युधवीर ने सोमवार को जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में तुषार देशपांडे की जगह ली।

यह आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए युधवीर का दूसरा मैच था। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में डेब्यू किया था, लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ युधवीर ने पहला बदलाव करते हुए गेंदबाजी शुरू की, लेकिन तीन ओवर में 38 रन देकर भी कोई विकेट नहीं चटका पाए।

युधवीर सिंह चरक कौन हैं?
युधवीर सिंह चरक का जन्म जम्मू के रूप नगर में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई केसी इंटरनेशनल पेस्टल वीड स्कूल से पूरी की। हालांकि जम्मू में जन्मे युधवीर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत हैदराबाद से 2019 में की थी और बाद में अपने होम स्टेट जम्मू-कश्मीर लौट आए।

तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाने वाले युधवीर ने अंडर-19 घरेलू क्रिकेट में अपना हुनर निखारते हुए सीनियर टीम में जगह बनाई। आईपीएल से उनका पहला नाता 2021 में जुड़ा जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, हालांकि तब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

आईपीएल डेब्यू उन्होंने 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किया, जहां अपने पहले ही मैच में दो विकेट झटके। आईपीएल 2025 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 35 लाख रुपये में खरीदा। अब तक युधवीर सात आईपीएल मैच खेल चुके हैं और चार विकेट ले चुके हैं।

भले ही गुजरात के खिलाफ उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन उनकी तेज गेंदबाजी की काबिलियत उन्हें भविष्य में बड़ा खिलाड़ी बना सकती है। राजस्थान रॉयल्स को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं कि वह जल्द ही बड़े मैच विनर बन सकते हैं।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story