Sayali Satghare: कौन हैं सयाली सातघरे? ऑलराउंडर जो WPL में बनीं थी पहली कन्कशन सब्सिट्यूट, अब किया वनडे डेब्यू

Who Is Sayali Satghare
X
Who Is Sayali Satghare
Who Is Sayali Satghare: भारत और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच राजकोट में पहला वनडे खेला जा रहा। इस मैच में भारत की तरफ से सयाली सातघरे ने डेब्यू किया है। 24 साल की सयाली कौन हैं, आइए जानते हैं।

Who Is Sayali Satghare: भारत और आयरलैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा। इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इस मैच में भारत की तरफ से 24 साल की ऑलराउंडर सयाली गणेश सातघरे ने डेब्यू किया। सयाली दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज होने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाज भी हैं।

2 जुलाई 2000 को जन्मी सयाली सतघरे 2015 से मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहीं। हालाँकि, 2024 में उनकी यात्रा ने एक महत्वपूर्ण मोड़ लिया, जब उन्हें महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स ने चुना। गुजरात के अधिकतर मुकाबलों के लिए बेंच पर बैठने के बाद, सतघरे को केवल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में डी हेमलता के लिए कन्कशन विकल्प के रूप में बुलाया गया था। हालांकि वह उस मैच में बल्ले से अपनी पूरी क्षमता नहीं दिखा सकीं, लेकिन गुजरात ने उन पर भरोसा दिखाया और WPL 2025 की नीलामी में उन्हें 10 लाख रुपये में रिटेन किया।

अपने घरेलू करियर में, सयाली सतघरे ने 51 लिस्ट-ए मैच में 20.81 की औसत से 666 रन बनाए हैं। बल्ले से उनके करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन तब हुआ था, जब उन्होंने 2023-24 सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे, जिससे दबाव में पारी को संभालने की उनकी क्षमता का पता चला। गेंद के साथ, वह समान रूप से प्रभावशाली रही हैं, उन्होंने 20 की औसत से 56 विकेट लिए हैं, जिसमें महिला लिस्ट-ए क्रिकेट में एक यादगार 7/5 स्पैल भी शामिल है।

सतघरे की टी20 साख भी उतनी ही मजबूत है, जिसमें उन्होंने 49 मैचों में 19 की औसत से 37 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट रहा है। अपनी सटीकता और बदलती परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की क्षमता के कारण सतघरे की गेंदबाजी कई मैचों में गेम-चेंजर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story