Ranji Trophy: कौन हैं हिमांशु सांगवान? जिनके आगे कोहली नहीं टिक सके, धोनी के जैसे थे टिकट कलेक्टर

who is himanshu sangwan
X
who is himanshu sangwan
Who is Himanshu Sangwan: रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी यादगार नहीं रही। कोहली 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्हें हिमांशु सांगवान ने आउट किया। आइए जानते हैं कोहली को बोल्ड करने वाले हिमांशु कौन हैं।

Who is Himanshu Sangwan: विराट कोहली ने 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी तो की लेकिन उनके लिए कमबैक यादगार नहीं रहा। कोहली महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड कर दिया। कोहली की पारी 15 गेंद में में खत्म हो गई। इसके साथ ही कोहली को बल्लेबाजी करते देखने की उम्मीद लेकर आए हजारों फैंस के दिल टूट गए। कोहली को आउट करने वाले हिमांशु सांगवान कौन हैं, आइए जानते हैं।

कौन हैं हिमांशु सांगवान?
हिमांशु सांगवान का जन्म 2 सितंबर 1995 को दिल्ली में हुआ था। वो उसी नजफगढ़ में पैदा हुआ हैं, जहां पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग का जन्म हुआ था। हिमांशु दिल्ली की अंडर-19 क्रिकेट टीम की तरफ से खेले हैं। लेकिन, उन्होंने 2019-20 सीजन में रेलवे की तरफ से डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 23 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट-ए और 7 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 100 से अधिक विकेट लिए हैं।

हिमांशु इस सीजन में विशेष रूप से रेलवे के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में सफेद गेंद के प्रारूप में हिस्सा लिया था। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में, सांगवान ने कोहली सहित अब तक 16 विकेट लिए हैं और वह इस सीजन को शानदार तरीके से खत्म करने के लिए उत्सुक होंगे।

हिमांशु को लेकर एक दिलचस्प बात ये है कि वो भी कभी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह टिकट कलेक्टर थे और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात थे। वो बड़े बल्लेबाजों के शिकारी हैं। अपने करियर में वो विराट कोहली से पहले भारत की तरफ से खेल चुके अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों को भी अपने डेब्यू सीजन में आउट कर चुके हैं। इसी मैच में ही उन्होंने मुंबई के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट भी झटके थे।

सांगवान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में MRF पेस फाउंडेशन में काम किया था और उस समय उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पेसर ग्लेन मैक्ग्रा को दिया था। तब उन्होंने कहा था, 'मैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा से प्रेरणा लेता हूं। वह मेरे आदर्श हैं। मैंने MRF पेस फाउंडेशन में अपने कार्यकाल के दौरान मैक्ग्रा से बहुत कुछ सीखा था। मैं मार्च (2019) में थोड़े दिनों के लिए वहां गया था। वह मेरे वीडियो देखते थे और मुझे बताते थे कि मुझे किन क्षेत्रों में सुधार करना चाहिए। वह खेल के दिग्गज हैं। उन्होंने मुझसे एक बात कही थी-'जब परेशानी में हो, तो बुनियादी बातों पर ध्यान दो।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story