rcb vs pbks: '20 साल हो गए, तेरे कोच नूं भी जानता हूं मैं...' कोहली ने हरप्रीत बरार को दिखाई आंखें! देखें वीडियो

virat kohli harpreet brar video: विराट कोहली सिर्फ बल्ले से ही नहीं, अपने अंदाज़ से भी फैंस का दिल जीत लेते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में उन्होंने मैदान पर कुछ ऐसा ही कर दिखाया। कोहली ने पहले नेहल वढेरा को रन आउट कर गुस्से में पवेलियन भेजा और फिर बल्लेबाज़ी के दौरान पंजाबी में हरप्रीत बरार से मस्तीभरी नोकझोंक कर सभी को हंसा दिया।
स्टंप माइक पर विराट-बरार के बीच नोकझोंक
कोहली का बल्लेबाजी के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें कोहली पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार से पंजाबी में कहते हैं, '20 साल हो गए, तेरे कोच नूं भी जानता हूं मैं। अब लगता है तेरा हाथ सही हो गया है, जो तेज गेंद फेंककर स्टम्प उखाड़ रहा है।' इस पर बरार ने कोहली से कहा कि नहीं, नहीं पाजी! मैंने तो बस नॉर्मली आपसे पूछा।
विराट ने हरप्रीत को ऐसा क्यों कहा, इसकी वजह तो पूरी तरह साफ नहीं लेकिन वो शायद गेंदबाज को ऐसा कहना चाह रहे थे कि तेज गेंद फेंकर स्टम्प मत तोड़ो। वह क्रिकेट में 20 साल से हैं और उनके कोच को भी जानते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस भी अपने-अपने हिसाब से इसका मतलब निकाल रहे।
Typical VK! 😉🗣
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 20, 2025
How good was he in the #IPLRevengeWeek against Punjab today? 👀😁#IPLonJioStar 👉 #MIvCSK | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/GKbUg374lI
कोहली-पडिक्कल की शानदार साझेदारी
पंजाब और आरसीबी के बीच मैच की अगर बात करें तो 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली ने 54 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों में 61 रन ठोकते हुए 22 पारियों बाद IPL में अर्धशतक लगाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की, जिसने जीत की बुनियाद रखी। कोहली ने जहां स्ट्राइक रोटेट कर रन बनाए, वहीं पडिक्कल ने शानदार शॉट्स खेले, जिसमें युजवेंद्र चहल के खिलाफ एक क्लासिक इनसाइड-आउट छक्का भी शामिल था।
RCB ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में हासिल कर न सिर्फ पिछली हार का बदला लिया, बल्कि आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में एंट्री भी कर ली।
पंजाब की पारी ढही
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी PBKS की शुरुआत अच्छी रही थी, जब प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (33) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद कृणाल पांड्या (2/25) और सुयश शर्मा (2/26) ने मिडल ओवर्स में तगड़ा प्रेशर बनाया। PBKS ने सिर्फ 14 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए और पूरी पारी बिखर गई। नेहल वढेरा का गड़बड़ रन आउट और श्रेयस अय्यर-जॉश इंग्लिस के खराब शॉट सिलेक्शन ने टीम की परेशानी और बढ़ा दी। अब पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल होती दिख रही है।
