RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रनचेज में क्यों जीत रही, विराट कोहली ने बताया सिंपल फॉर्मूला, बाकी टीमों की भी आंखें खोलीं

virat kohli statement: IPL 2025 में एक बार फिर साबित हो गया कि विराट कोहली को 'चेज़ मास्टर' यूं ही नहीं कहा जाता। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए इस सीज़न में अब तक 4 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने चारों बार अर्धशतक लगाया है- और हर बार टीम को जीत मिली है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार रात हुए मुकाबले में RCB को 163 रन का टारगेट मिला था। पिच धीमी थी और हालात चुनौतीपूर्ण, लेकिन कोहली ने धैर्य और समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत की राह दिखाई। RCB की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम महज 26 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में कोहली ने क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर 119 रनों की मजबूत साझेदारी की।
कोहली ने मैच के बाद कहा, 'T20 क्रिकेट में लोग साझेदारी बनाने की अहमियत भूलते जा रहे हैं। इस सीज़न में हालात ऐसे हैं कि पहली गेंद से बड़े शॉट्स लगाना आसान नहीं है। आपको पेशेवर सोच के साथ खेल को पढ़ना होता है और साझेदारी करते हुए पारी को गहराई तक ले जाना होता है।'
कोहली ने अपनी बल्लेबाज़ी का मंत्र भी बताया, 'मैं लगातार सिंगल और डबल रन लेता रहता हूं ताकि रन फ्लो बना रहे। बीच-बीच में बाउंड्री भी आती रहती है। इसी से गेम कभी रुकता नहीं है।'
RCB के लिए क्रुणाल पंड्या को ऊपर भेजा गया था। शुरुआत में वह संघर्ष कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने 47 गेंदों पर 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं कोहली ने 47 गेंदों में 51 रन बनाए और अपनी पारी के दौरान टीम को स्थिरता दी। वे आखिरकार दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में आउट हुए।
कोहली ने बताया, 'जब भी मैं बल्लेबाज़ी करने उतरता हूं, तो लगातार डगआउट से चेक करता हूं कि हम टारगेट के हिसाब से कहां खड़े हैं और मेरी भूमिका क्या होनी चाहिए।'
इस सीज़न के चेज़ में कोहली ने अब तक कुल 245 रन बनाए हैं और खास बात ये है कि उनमें से पहली बार दिल्ली के खिलाफ वह आउट हुए। कुल मिलाकर कोहली के 10 मैचों में 443 रन हो चुके हैं और वह इस वक्त ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं। RCB के फैंस के लिए ये शानदार खबर है कि विराट कोहली फॉर्म में हैं और जब तक वो क्रीज़ पर हैं, जीत की उम्मीद भी जिन्दा है।