RCB vs DC Video: 'वो तुम्हारा ग्राउंड था, ये मेरा है...' विराट कोहली ने केएल राहुल को उनकी स्टाइल में चिढ़ाया; वीडियो वायरल

virat kohli kl Rahul viral video: आईपीएल 2025 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई। इस मुकाबले के बाद एक और मजेदार पल देखने को मिला, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। जीत के बाद विराट कोहली ने KL राहुल को फिल्मी स्टाइल में चिढ़ाया।
RCB की जीत के बाद जब टीम मैदान से लौट रही थी, तभी विराट ने पॉपुलर फिल्म 'कांतारा' का डायलॉग रीक्रिएट किया। कोहली ने केएल राहुल की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'यह मेरा मैदान है!' (This is my ground!)। विराट का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद खिलाड़ी और स्टाफ जोर-जोर से हंसने लगे। इस पूरे लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और दोनों दिग्गजों के फैंस इसे काफी पसंद कर रहे।
Told you Virat Kohli wouldn't forget KL Rahul's Kantara celebration in Bengaluru and would bring it out either while celebrating or teasing KL at his home ground in Delhi. 🥴 pic.twitter.com/YIYJQtRpIM
— Kriti Sharma (@Kriti_Sharma01) April 27, 2025
दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम विराट कोहली के लिए बेहद खास रहा है। यहीं से उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई थी और इस मैदान से उनकी कई यादगार पारियां जुड़ी हैं। शायद इसी वजह से कोहली ने जीत के बाद इस अंदाज में जश्न मनाया।
मैच की बात करें तो RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को 162 रन पर रोक दिया था और इसके बाद लक्ष्य को 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। क्रुणाल पंड्या ने 73 रन की नाबाद पारी खेली जबकि विराट कोहली ने भी 51 रन बनाए। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट झटके और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।
कोहली के इस फिल्मी अंदाज ने फैंस को खूब एंटरटेन किया। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। फैंस ने भी विराट की इस मस्ती को खूब पसंद किया और तरह-तरह के मीम्स और कमेंट्स शेयर किए।
KL राहुल ने भी विराट की इस चुटकी को स्पोर्टिंग तरीके से लिया और दोनों के बीच गहरी दोस्ती की झलक भी देखने को मिली। विराट कोहली का ये अंदाज एक बार फिर साबित करता है कि वह मैदान पर सिर्फ एक जबरदस्त खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एंटरटेनर भी हैं।