u19 world cup Ind W vs Eng W Semifinal: वैष्णवी शर्मा ने 3 गेंद में पलटा मैच, इंग्लैंड ने 13 रन में गंवाए 6 विकेट

india women vs england women u19 t20 world cup
X
india women vs england women u19 t20 world cup
Ind W vs Eng W Under 19 T20 World cup Semifinal: डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 113 रन पर रोक दिया। स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने 3 गेंद में मैच का पासा पलट दिया। इंग्लैंड ने 13 रन के भीतर 6 विकेट गंवाए।

Ind W vs Eng W Under 19 T20 World cup Semifinal: डिफेंडिंग चैंपियन लगातार ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 113 रन पर रोक दिया। इसमें स्पिनर वैष्णवी शर्मा का अहम रोल रहा। उन्होंने महज 3 गेंद में मैच का पासा पलट दिया। इंग्लैंड मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना चुका था। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड बड़ा स्कोर खड़ा कर लेगा क्योंकि उसके 8 विकेट बाकी थे। लेकिन, 12वें ओवर में आयुषी शुक्ला ने डेविना पेरिन (45) को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया।

इसके बाद मैच का रुख भारत की तरफ मुड़ गया। इसके बाद आयुषी ने 14वें ओवर में फिर इंग्लैंड को झटका दिया। इस बार उनका शिकार बनीं एबी नॉरग्रोव। वो 25 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुईं। दो सेट बल्लेबाज के आउट होने के बाद 16वें ओवर में स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने तीन विकेट झटककर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी।

वैष्णवी ने चार्लोट स्टब्स, फिर प्रिशा थानावाला और इसके बाद चार्लोट लैंबार्ट को एक ही ओवर में आउट कर इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। 79/2 रन के स्कोर से इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 92 रन हो गया। यानी 13 रन के भीतर इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवा दिए। हालांकि, निचले क्रम पर आए बल्लेबाजों ने कुछ हाथ दिखाए और इंग्लैंड को 20 ओवर में 113 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।

इसके जवाब में भारत ने खबर लिखे जाने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए थे। गोंगाडी तृषा ने 35 रन की पारी खेली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story